अक्की रोटी (चावल के आटे की रोटी)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

चावल के आटे की रोटी बहुत स्वादिष्ट बनती है. इसे अक्की रोटी भी कहा जाता है और ये पूरे भारत में खाई जाती है। इसे बिहार में कद्दू की खट्टी मीठी सब्ज़ी के साथ और बेंगलोर में मसाला बैंगन और नारियल की चटनी के साथ खाया जाता है।

#np2
#bread

अक्की रोटी (चावल के आटे की रोटी)

चावल के आटे की रोटी बहुत स्वादिष्ट बनती है. इसे अक्की रोटी भी कहा जाता है और ये पूरे भारत में खाई जाती है। इसे बिहार में कद्दू की खट्टी मीठी सब्ज़ी के साथ और बेंगलोर में मसाला बैंगन और नारियल की चटनी के साथ खाया जाता है।

#np2
#bread

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 min
3+
  1. 1 कपचावल का आटा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 2 चम्मचतेल
  4. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  5. 2-2 बड़े चम्मचशिमला मिर्च (तीनों कलर की)
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 3 बड़े चम्मचहरा धनिया कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

20-25 min
  1. 1

    एक बाउल में चावल का आटा,प्याज, शिमला मिर्च,
    बारीक कटा हरा धनिया, नमक, काली मिर्च
    पाउडर, तेल डालकर नरम आटा तैयार करेंगे।
    अब आटे को मसाला मसाला कर, एकदम नरम
    चपाती जैसा आटा होने तक नरम होने तक गुथेगे।
    आटे को ढककर 5 मिनिट के लिये रख देंगे ताकि
    चावल का आटा नरम हो जाये।
    अब आटे को एक डोगे में निकाल कर मसाला
    मसाला कर, एकदम नरम चापाती जैसा आटा होने
    तक नरम होने तक गुथेगे।

  2. 2

    आटे को 15-20 मिनिट के लिये ढककर रख
    देंगे। आटे से एक गोल लोई बना कर, दो प्लास्टिक
    के बीच में तेल लगा कर लोई को चकले पर
    रखकर हाथ से दबाकर थोड़ा बड़ा करेंगे। फिर
    बेलन से पतली रोटी बेल लेंगें।

  3. 3

    रोटी को सावधानी से उठाकर गरम तवे पर
    डालेंगे। निचली सतह सिकने पर रोटी को
    पलटकर दूसरी सतह भी सिकने पर तेल
    लगाकर दोनों साइड से सेंक लेंगे।

  4. 4

    चावल के मसाला रोटी को चटनी, अचार और
    अपनी किसी भी मन पसन्द सब्जी के साथ
    परोसिये और खाइये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Similar Recipes