कर्नाटक की फेमस अक्की रोटी

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#CA2025
#Week_17
#साउथ_इंडियन_स्पेशल
#अक्की रोटी
अक्की रोटी कर्नाटक की फेमस चावल से बनी रोटी होती है जिसमें की सब्जियों को कद्दूकस करके मिलाया जाता है और इसको और भी हेल्दी और पौष्टिक बनाया जाता है कन्नड़ में चावल को अक्की कहा जाता है ये चावल की रोटी होती है और चावल की रोटी बहुत ही क्रिस्पी बनती है जो कि खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है और इसे नारियल की चटनी, टमाटर सॉस या आप रायता के साथ भी से सर्व कर सकते हैं

कर्नाटक की फेमस अक्की रोटी

#CA2025
#Week_17
#साउथ_इंडियन_स्पेशल
#अक्की रोटी
अक्की रोटी कर्नाटक की फेमस चावल से बनी रोटी होती है जिसमें की सब्जियों को कद्दूकस करके मिलाया जाता है और इसको और भी हेल्दी और पौष्टिक बनाया जाता है कन्नड़ में चावल को अक्की कहा जाता है ये चावल की रोटी होती है और चावल की रोटी बहुत ही क्रिस्पी बनती है जो कि खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है और इसे नारियल की चटनी, टमाटर सॉस या आप रायता के साथ भी से सर्व कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 व्यक्ति
  1. 1 कटोरीचावल का आटा
  2. 1गाजर
  3. 1प्याज
  4. 1हरी मिर्च
  5. 2 चम्मचहरा धनिया
  6. 1 चम्मचनारियल
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 1/2 चम्मचनमक या स्वाद अनुसार
  9. 1/2 कटोरीतेल
  10. 1/2 चम्मचअदरक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सारी सब्जियों को अच्छी तरह से धोकर बारीक काट लेंगे जैसे कि प्याज, हरा धनिया और हरी मिर्च और गाजर और अदरक को हम कद्दूकस कर लेंगे

  2. 2

    अब हम एक बॉल में चावल का आटा लेंगे और उसमें नमक जीरा और सारी कटी हुई सब्जियां और नारियल का पाउडर सब डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे

  3. 3

    और थोड़े से पानी के साथ हम इसका आटा लगा लेंगे और इसे फिर 10 मिनट के लिए रेस्ट को रखेंगे, और फिर हम तेल लगाकर इसे पॉलिथीन पर हाथ से फ्लैट करके बनाएंगे या फिर आप चाहे तो इसे बटर पेपर पर भी बनाकर डालकर सेकसकते हैं

  4. 4

    अक्की की रोटी को आप सिंपल या फिर इसमें एक दो होल करके भी बना सकते हैं

  5. 5

    अब इस रोटी को आप धीमी आंच पर गैस पर दोनों तरफ से तेल लगाकर अच्छे से सेकले और फिर इसे नारियल की चटनी और टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें यह बहुत ही स्वादिष्ट और क्रिस्पी बनती है और बहुत ही कुरकुरी लगती है तो आप भी इंजॉय करें अक्की रोटी

  6. 6
  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes