बटर पनीर (Butter Paneer recipe in Hindi)

Sunpreet Kaur
Sunpreet Kaur @cook_29149153

#cwks # week2
ये रेसिपी बहुत ही आसान होने क़े साथ बहुत ही टेस्टी भी है.

बटर पनीर (Butter Paneer recipe in Hindi)

3 कमैंट्स

#cwks # week2
ये रेसिपी बहुत ही आसान होने क़े साथ बहुत ही टेस्टी भी है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनिट
4 लोग
  1. 6-7टमाटर
  2. 7-8लहसुन की कलियाँ
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 4 चमचबटर
  5. 1/2 चमचगरम मसाला
  6. 200 ग्रामपनीर
  7. 1/4 चमचहल्दी
  8. स्वादानुसारलाल मिर्च
  9. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  10. 2 चमचक्रीम

कुकिंग निर्देश

35 मिनिट
  1. 1

    टमाटर को उबाल कर, उसका छिलका उतार कर पेस्ट बना ले,
    लहसुन को बारीक़ काट ले
    अब इक पैन मे 2 चमच बटर डाले और थोड़ा गरम होने पर उसमे लहसुन डाल कर गोल्डन होने तक पकाये
    अब पैन मे टमाटर का पेस्ट डाल कर पकाये

  2. 2

    5 मिनिट पकाने क़े बाद पैन मे नमक हल्दी और गरम मसाला डाल कर पकाये
    2 मिनिट बाद इसमें क्रीम, बटर और कसूरी मेथी डाल कर 5 मिनिट और पकाये

  3. 3

    अब पनीर को मनचाहे अकार मे काट कर पैन मे डाल दे और 2 मिनिट और पका ले
    गैस बंद कर दे
    अब ऊपर से धनिया डाल कर गर्नीश करे और रोटी और सलाद क़े साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunpreet Kaur
Sunpreet Kaur @cook_29149153
पर

Similar Recipes