पापड़ समोसा (Papad samosa recipe in Hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मीनट
2लोग
  1. 6उड़द के पापड़
  2. 2 चम्मचमूंग
  3. 2उबालें हुए आलू
  4. 1-1 चम्मचगरम मसाला अमचूर पाउडर, लाल मिर्च, धनिया पाउडर नमक
  5. 2 कटोरी तेल
  6. 1/4 कटोरी गेहूं के आटें की लय चीपका ने के लिए
  7. 2 चम्मच हरा धनिया
  8. आवश्यकताअनुसारसर्व करने के लिए सॉस शेजवान चटनी और मेयोनेज़

कुकिंग निर्देश

25 मीनट
  1. 1

    सबसे पहले उबले हुए मूंग और उबले हुए आलू को मिक्स कीजिए कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालकर जीरे को सोते कीजिए भीम डालिए उसके बाद उस मिश्रण को उस में डाल कर बराबर ही लाइए इसमें हल्दी लाल मिर्च अमचूर पाउडर गरम मसाला और स्वाद अनुसार नमक डालकर बराबर ही लाइए उसके बाद ऊपर धनिया डालिए ठंडा होने के लिए रख दें

  2. 2

    समोसा बनाने के लिए उड़द के पापड़ को दो हिस्से में कट कीजिए गेहूं के आटे की सैलरी किनारी पर लगाइए और कौन बनाइए समोसे के आकार का उसके अंदर पूरण भरिए और फिर से सैलरी से उस को बंद कीजिए धीमी आंच पर गर्म तेल में तल ये और समोसे के मजा लीजिए सॉस चटनी और मेयोनेज़ के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes