स्टफ्ड मेवा रोज़ फ़्लेवर छैना गुझिया

Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511

#np4
वैसे तो हर त्यौहार में कुछ न कुछ ख़ास पकवान जरूरी हैं  रंगों के त्यौहार होली में गुझिया का ख़ास महत्व है पारम्परिक गुझिया ये कुछ अलग गुझिया मैंने बनाई है जो स्वाद और सेहत से लबरेज हैं

स्टफ्ड मेवा रोज़ फ़्लेवर छैना गुझिया

#np4
वैसे तो हर त्यौहार में कुछ न कुछ ख़ास पकवान जरूरी हैं  रंगों के त्यौहार होली में गुझिया का ख़ास महत्व है पारम्परिक गुझिया ये कुछ अलग गुझिया मैंने बनाई है जो स्वाद और सेहत से लबरेज हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 व्यक्ति
  1. छैना बनाने के लिए सामग्री :-
  2. 1 लीटरदूध
  3. 1 बड़ा चम्मचनींबू का रस या सिरका
  4. भरावन के लिए सामग्री :-
  5. 1 बड़ा चम्मचघी
  6. 1 कपमिक्स कटे हुए मेवे (पिस्ता,बादाम,काजू,अखरोट)
  7. 1/2 कपनारियल का बुरादा
  8. 1 बड़ा चम्मचमगज़
  9. 1 बड़ा चम्मचखसखस दाना
  10. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  11. 1/2 कपचीनी या गुड़ का बूरा मैंने चीनी का बूरा उपयोग किया है (मीठा आप स्वादानुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं)
  12. 1/2 कपमिल्कमेड
  13. 1/4 छोटा चम्मचघी
  14. 2 बड़े चम्मचरोज़ सिरप
  15. 1 कपनारियल बुरादा
  16. चुटकीभर रेड बेरी फ़ूड कलर ये ऑप्शनल हैं

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दूध को गहरे और मोटे तल के बर्तन में उबालें
    दूध के उबलते ही आंच को धीमी करें और 1/2 कप पानी में सिरका या नींबू का रस मिलाकर थोड़ा थोड़ा करकें दूध में डाले

  2. 2

    दूध के फटते ही आंच बंद करके इसे किसी कपड़े से छान लें और थोड़ा पानी डाले ताकि सिरका या नींबू का खट्टपन निकल जाए अब इसे 1/2 घंटे के लिए अलग लटका कर रखें ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए

  3. 3

    अब इसको 2 भाग में करें एक भाग को
    पैन गरम करें और घी डालकर छैना डाले और मध्यम आंच पर इसे चिकना होने तक चम्मच से चलाए

  4. 4

    अब इसमें मिल्कमेड और रोज़ सिरप,फ़ूड कलर मिलाए  साथ ही साथ नारियल बुरादा मिलाए

  5. 5

    इसे तल को छोड़ते तक एक सा मावा जैसे होने तक भूने अब इसे अलग प्लेट में निकाल लें और इसमें आधा बचा छैना मिलाए और हाथों में चिकनाई लगाकर अच्छी तरह मिलाए ये हमारा गुझिया का छैना डो तैयार है

  6. 6

    अब पैन में घी डालकर गरम करें सभी कटे हुए मेवे को भूने अब इसे अलग रखें इसमें नारियल बुरादा डाले और भूने अब इसमें खसखस दाना,मगज़,इलायची पाउडर डाले
    मेवे को दरदरा पीस लें और नारियल बुरादा में मिलाए मैंने इसमें हल्का सा हरा फ़ूड रंग मिलाया (रंग मिलाना ऑप्शनल हैं)

  7. 7

    अब इसे प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने पर गुड़ का बूरा या चीनी बूरा मिलाए ये गुझिया में भरने के लिए हमारा कसार या भरावन तैयार है

  8. 8

    अब बने हुए छैना  की एक सी लोई बनाए हाथों में चिकनाई लगाकर इसको थोड़ा सा चपटा व गहरा करें और एक साइड भरावन भरे और दूसरा हिस्सा मोड़कर गुझिया का आकार दे इसके किनारों को हाथों से या काटे से सजाए

  9. 9

    सभी छैना लोई को इसी प्रकार बनाए तैयार गुझियों को थोड़े देर ठंडे स्थान या फ़्रिज में रखें और फिर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511
पर

Similar Recipes