गुझिया (Gujiya recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#ebook2020
#state2
#mithai
गुझिया उत्तर प्रदेश का पारम्परिक व्यंजन है। इसे विभिन्न त्योहारों और शुभ अवसरों पर बनाया जाता है. बेटी के विवाह में इसे भेंट स्वरुप वर पक्ष को दिया जाता है.

गुझिया (Gujiya recipe in hindi)

#ebook2020
#state2
#mithai
गुझिया उत्तर प्रदेश का पारम्परिक व्यंजन है। इसे विभिन्न त्योहारों और शुभ अवसरों पर बनाया जाता है. बेटी के विवाह में इसे भेंट स्वरुप वर पक्ष को दिया जाता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4-5 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 2 टेबल स्पूनघी
  3. 1/2 कपगुनगुना पानी
  4. 2 कपमावा
  5. 1 कपतगार या बूरा
  6. 2 टेबल स्पूनकिशमिश
  7. 2 टेबल स्पूनचिरौंजी
  8. आवश्यकतानुसार घी या तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    एक पैन में घी पिघला लें। अब मैदा में घी डालकर अच्छे से मिला लें.

  2. 2

    अब मैदा में गुनगुना पानी थोड़ा थोड़ा काके मिलाएं और थोड़ा नर्म आटा गूंध लें. कुछ देर के लिए आटे को गीले कपड़े से ढककर रख दें.

  3. 3

    अब स्टफ़िंग के लिए मावा को एक पेन में धीमी आंच पर भून लें. ठंडा होने पर इसमें बूरा और किशमिश तथा चिरौंजी मिला लें.

  4. 4

    अब आटे की छोटी लोइयां बना लें. एक कटोरी में 1टी स्पून मैदा और 2टेबल स्पून पानी मिला लें. लोईयों को बेल कर छोटी पूरियां बना लें और कपड़े से ढक दें.

  5. 5

    एक पूरी को गुझिया मोल्ड में रखें, इसमें बीच में 1टेबल स्पून मावा की स्टफ़िंग रखें, एयर किनारों पर मैदा पानी का घोल लगाएं. अब मोल्ड को बंद करें और अतिरिक्त आटा हटा दें. तैयार गुझिया को कपड़े से ढकते जाएँ. इस प्रकार सभी गुझिया तैयार कर लें.

  6. 6

    एक पैन में घी या तेल गर्म करें, अब 3-4गुझिया एक बार में पैन में डालें और निम्न मध्यम आंच ओर हल्का सुनहरा शेक लें. इस प्रकार सभी गुझिया सेंक लें.

  7. 7

    तैयार गुझिया आप चाहे गर्म खाएं या ठंडी होने पर, दोनों ही स्वादिष्ट लगती हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes