इंस्टेंट मिक्स गुलाबजामुन (Instant mix gulab jamun recipe in Hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा

#Np4
बाजार मे बहत ब्रांड के गुलाबजामुन इंस्टेंट मिक्स पाउडर मिल रहै हैं जब एकदम कम मेहनत से घर का बना गुलाबजामुन खाना हो तब यह मिक्स बेस्ट अप्सन है

इंस्टेंट मिक्स गुलाबजामुन (Instant mix gulab jamun recipe in Hindi)

#Np4
बाजार मे बहत ब्रांड के गुलाबजामुन इंस्टेंट मिक्स पाउडर मिल रहै हैं जब एकदम कम मेहनत से घर का बना गुलाबजामुन खाना हो तब यह मिक्स बेस्ट अप्सन है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्राम इंस्टेंट गुलाबजामुन मिक्स पाउडर
  2. 50 मिली / आवश्यकतानुसारदूध
  3. 200 मिली रिफाइंड ऑयल
  4. 100 मिली घी
  5. 2 कपचीनी
  6. 1 टीस्पूनइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पेहले इंस्टेंट गुलाबजामुन मिक्स पाउडर एक बर्तन मे निकाल ले और फिर उसमे दूध डालकर नरम गुंथले

  2. 2

    अब हाथों मे घी लगाकर चिकना करले और गुंथे हुए मिश्रन से थोडा थोड़ा हाथों में लेकर एकदम निंबु से भी छोटी छोटी बल बनाकर रखे

  3. 3

    एक तरफ पैन मे चीनी और १ कप पानी देकर चाशनी बनाए दुसरी तरफ एक कडाई मे रिफाइंड ऑयल और घी मिला कर गरम करे

  4. 4

    घी गरम होजाए तब धिमी आँच पर सारी बल एकदम लाल होने तक तल लिजीए

  5. 5

    अब तले हुए बलस को गरम चाशनी मे डालकर ढककर ३० मिनट तक रख दिजीये

  6. 6

    अब गरमा गरम गुलाबजामुन बनकर तैयार है सर्व करने के लिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

Similar Recipes