ठेचा (thecha recipe in hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ

#mirchi
ठेचा एक महाराष्ट्र की बहुत ही प्रसिद्ध रेसिपी है इसे दाल, चावल, रोटी, पूरी, पराठे किसी के साथ भी खा सकते हैं

ठेचा (thecha recipe in hindi)

#mirchi
ठेचा एक महाराष्ट्र की बहुत ही प्रसिद्ध रेसिपी है इसे दाल, चावल, रोटी, पूरी, पराठे किसी के साथ भी खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपकटा हुआ हरा मिर्च
  2. 4 चम्मचकटा हुआ लहसुन
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 3 चम्मचतेल
  5. 1 चम्मचराई
  6. 1टुकड़ा अदरक
  7. 4-5 चम्मचमुगफली
  8. 1/2 कपहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हरी मिर्च को धो कर किसी साफ कर लीजिये और फिर 2se3पीस में काट लीजिये

  2. 2

    सबसे पहले पैन को गर्म करके मूंगफली को सिम फ्लेम में भुन लीजिये फिर प्लेट में निकाल कर मूंगफली को छिलके से अलग कर लीजिये

  3. 3

    अब पैन में तेल डालकर गर्म कीजिये फिर राई डाल कर चटका लीजिये और उसमे कटी हुई हरी मिर्च को 2मिनट के लिए कवर करके पका लीजिये

  4. 4

    अब इसमें लहसुन भी डाल कर 1मिनट पका लीजिये और फिर गैस ऑफ कर दीजिये

  5. 5

    अब इसमें, मूंगफली,नमक,कटी हुआ हरी धनिया, अदरक मिक्स करके अच्छे से सभी को एक साथ दरदरा कूट लीजिये

  6. 6

    हमारा ठेचा तैयार है इसे चावल या रोटी के साथ सर्व कीजिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes