पंजाबी थाली (punjabi thali recipe in Hindi)

SANGEETASOOD
SANGEETASOOD @Cook92111954
लुधिअनापंजाब

#ST1
पंजाबी साग ते मकई दी रोटी तेलस्सी मक्खन गुर वाली थाली

लो जी अब्ब थाली में दाल के परोसें ये सेहत के लिएठीक हे विटामिन से भरपूर हे मेरा पंजाब हे हीपियारा इसको किसी की नज़र न लगे |

पंजाबी थाली (punjabi thali recipe in Hindi)

#ST1
पंजाबी साग ते मकई दी रोटी तेलस्सी मक्खन गुर वाली थाली

लो जी अब्ब थाली में दाल के परोसें ये सेहत के लिएठीक हे विटामिन से भरपूर हे मेरा पंजाब हे हीपियारा इसको किसी की नज़र न लगे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 घंटा
2लोग
  1. 500 ग्रामसरसों का साग पत्ता
  2. 100 ग्रामबथुआ
  3. 100 ग्रामपालक
  4. 100 ग्राममेथी
  5. 50 ग्राममिर्च हरी
  6. 1टुकड़ा अदरक
  7. 10 ग्रामलहसुन
  8. 2प्याज़
  9. 1टमाटर कटी हुई
  10. 200 ग्रामदेसी घी
  11. 100 ग्रामघर का मक्ख़न
  12. 1 चम्मचनमक स्वाद अनुसार
  13. 1 चमचहल्दी
  14. 1 चमचलाल मिर्च
  15. 200 ग्राममकई का आटा
  16. 200 ग्रामगेहूं का आता
  17. 60 ग्रामबेसन
  18. 100 ग्रामदही
  19. आवश्यकतानुसार पुदीना पटी कुछ
  20. आवश्यकतानुसार गुड़ थोड़ा सा
  21. 20 ग्रामशक़्कर

कुकिंग निर्देश

3 घंटा
  1. 1

    साग को साफ करके कुकर में डालें उसमे सारे मसालें डालें सुब कुछ ढा ल कर उसको अच्छी तरह से उबाल ले गैस को धीमा कर के घंटा तक उबलेंउसके बाद उसको अच्छी तरहसे अप्प उसको मधानी से पीस ले

  2. 2

    फिर आप उसमे आटा मिला देइ थोड़ा सा सबआता डालेंउसको ैवहि तरह से फिर उबालें फिर उसको आप एक तरफ रखें

  3. 3

    अब बरी चौंक की एक पैन में घीगर्म करके उसमें अदरक,लहसुन का और पियाज़ का छोंका लगए बाद में टमाटर डालें और उसको छोंक ले लाल मिर्च डालें लो जी साग तैयार

  4. 4

    लो जी अब मकई की रोटी बनाएं और उसकोतवा पर पकाएं और घी लगा ले

  5. 5

    लो जी लस्सी बनाएं दही और नमक काली मिर्च डालें मधानी से रीरकेँ जब ऊपर मक्खन आ जायेफिर गिलस में डालें ऊपर से पुदीना की पतियें डालें

  6. 6

    लो जी अब्ब थाली में दाल के परोसें ये सेहत के लिएठीक हे विटामिन से भरपूर हे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
SANGEETASOOD
SANGEETASOOD @Cook92111954
पर
लुधिअनापंजाब
संगीता मेंअप्नेहाथोसेबनानापसंदकरतीहूँऔरखिलानेमेंजियादामज़ाआताहैअापभीआओ
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes