पालक पकौड़ी (Palak pakodi recipe in Hindi)

sonal jain
sonal jain @prisha_12345
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट।
दो लोग
  1. 150 ग्राम पालक
  2. 4 चम्मचबेसन
  3. स्वादानुसारसफेद नमक
  4. 1हरी मिर्च
  5. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट।
  1. 1

    सबसे पहले पालक को अच्छी तरीके से धूलले और उसे बारीक काट ले उसके बाद एक कटोरे में चार चम्मच बेसन ले

  2. 2

    बेसन में पालक हरी मिर्च नमक मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट बनाए।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई चढ़ाएं और उसमें तेल गर्म करें।तेल तेज गर्म हो जाए तो आच को मध्यम कर दें और बेसन और पालक के पेस्ट को एक-एक करके छोटी-छोटी पकौड़ी तेल में डालें और इसे दोनों तरफ पलट पलट कर के गोल्डन ब्राउन तल ले।

  4. 4

    यह लीजिए अब आप की गरम-गरम पालक की पकौड़ी तैयार है।आप इस्से चटनी आदि के साथ खा सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sonal jain
sonal jain @prisha_12345
पर

कमैंट्स

Similar Recipes