कट वडा (तरी वडा)(tari wada recipe in hindi)

Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971

#ST3
#Maharashtra
महाराष्ट्र का सुप्रसिद्ध व्यंजन है । और खास करके हायवे पर जो हाॅटेल या ढाबे होते हैं वहां पर ये आसानी से मिलता है । दरअसल बटाटा वडा या आलू वडा जो होता है उसी को रस में डालकर बनाया जाता है ।और नाम दिया गया है तरी याने बहुत सारे तेल से बनी हुई रस और ऊपर से सारा तेल नजर आये । ये तरी काफी सारे मसाले से बनी हुई के कारण खाने में तीखी होती है।तो चलिए शुरू करते हैं इसे बनाना ।

कट वडा (तरी वडा)(tari wada recipe in hindi)

#ST3
#Maharashtra
महाराष्ट्र का सुप्रसिद्ध व्यंजन है । और खास करके हायवे पर जो हाॅटेल या ढाबे होते हैं वहां पर ये आसानी से मिलता है । दरअसल बटाटा वडा या आलू वडा जो होता है उसी को रस में डालकर बनाया जाता है ।और नाम दिया गया है तरी याने बहुत सारे तेल से बनी हुई रस और ऊपर से सारा तेल नजर आये । ये तरी काफी सारे मसाले से बनी हुई के कारण खाने में तीखी होती है।तो चलिए शुरू करते हैं इसे बनाना ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
8 वडा  (4लोगों के लिए)
  1. वडा बनाने के लिए
  2. 4बडे उबले हुए आलू
  3. 1/2 चम्मचराई
  4. 6-7कडीपता
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 7-8लहसुन की कली
  7. 6-7हरी मिर्च
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. तलने के लिए तेल
  10. तरी या कट बनाने के लिए
  11. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  12. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  13. 1/2छोटी कटोरी किस किया हुआ सूखा नारियल
  14. 5-6काली मिर्च के दाने
  15. 3_4लवंग
  16. 1दालचीनी का टुकड़ा
  17. 1बडी इलायची
  18. 2छोटी इलायची
  19. 1/2चक्रीफूल
  20. थोड़ा सा दगडफूल
  21. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  22. 1 चम्मचगोंडा मसाला
  23. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  24. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  25. 3-4 चम्मचतेल मसाला सेंकने के लिए
  26. तरी के लिए 1/2 छोटी कटोरी तेल
  27. नमक स्वादानुसार
  28. 9-10लहसुन की कली
  29. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  30. वडा के लिए बेसन
  31. बारीक शेव और धनिया सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    सबसे पहले वडा बनाने के लिये आलू को मसाला लें और उसमें कटी हुई हरी मिर्च,कडीपता,नमक, मिलायें और ऊपर से राई और हल्दी का तडका लगाये । फिर इसे मिलायें और गोल आकार के वड़े बना लें ।

  2. 2

    बेसन का घोल बनाने के लिए उसमें नमक,लाल मिर्च पाउडर और सोडा डालकर घोल बनाएँ ।

  3. 3

    बेसन के घोल में वड़े को डुबो कर वड़े मध्यम आँच पर तल लें ।

  4. 4

    तरी बनाने के लिए:- पॅन में तेल डालें और कटा हुआ प्याज़ डालें थोड़ा-सा गुलाबी होने तक पकने दें फिर इसमें कटे हुए टमाटर डालें मिक्स करें और लहसुन,अदरक डालें और मिक्स करें फिर सूखा नारियल किस किया हुआ डालें और अच्छी तरह से सेंक लें ।अब सब खडा मसाला डालें ।अच्छी तरह से मिलायें ।

  5. 5

    गॅस बंद करें और मसाला ठंडा होने पर मिक्सर जार में पीस लें ।

  6. 6

    उसी पॅन में तेल डालें और हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर डालें और जल्दी से पिसा हुआ मसाला डालें और तेल छूट ने तक भूने । नमक स्वादानुसार डालें । अब अलग से रस के हिसाब से पानी गरम करें और इसमे डालें। उबाल आने पर गॅस बंद करें ।

  7. 7

    एक प्लेट में तरी डालें और तले हुए वड़े डालें ऊपर से वडा पर बारीक कटा हुआ प्याज़ और बारीक शेव और हरा धनिया डालकर पाव के साथ सर्व करें बडे प्यार से ।धन्यवाद ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971
पर

Similar Recipes