उड़द वडा सांबर (Urad vada sambar recipe in hindi)

Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971

दक्षिण भारत का बहुत ही प्रसिद्ध और प्रमुख व्यंजन है ये। दक्षिण में आप जहाँ भी जायेंगे आप यह व्यंजन हर जगह पायेगें । बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं खाने में । दक्षिण के अलावा आज भारत की अलग जगहों पर भी यह बनाया जाता है ।
#ebook2020
#state3
#auguststar
#naya

उड़द वडा सांबर (Urad vada sambar recipe in hindi)

दक्षिण भारत का बहुत ही प्रसिद्ध और प्रमुख व्यंजन है ये। दक्षिण में आप जहाँ भी जायेंगे आप यह व्यंजन हर जगह पायेगें । बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं खाने में । दक्षिण के अलावा आज भारत की अलग जगहों पर भी यह बनाया जाता है ।
#ebook2020
#state3
#auguststar
#naya

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1-1/2 घंटा
5लोगों के लिए
  1. 1 कप तुर दाल भीगी हुई (सांबर के लिए)
  2. 2 कप उड़द दाल भीगी हुई(वडा के लिए)
  3. 2प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 3टमाटर बारीक कटे हुए
  5. 4-5हरी मिर्च
  6. 6-7लहसुन
  7. 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  8. 1 चम्मच सांबर मसाला
  9. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मच इमली का पानी
  12. 1/2 चम्मच गुड
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  15. 1/2 छोटा चम्मच राई
  16. चुटकी भरहींग
  17. 6-7कडीपता
  18. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  19. 1/2लौकी बारीक टुकड़ों में कटा हुआ
  20. 1/2 छोटा चम्मच मेथीदाना

कुकिंग निर्देश

1-1/2 घंटा
  1. 1

    वडा बनाने के लिए:- रात भर भीगी हुई उड़द दाल को सुबह मिक्सर जार में नमक हरी मिर्च और अदरक डालकर पीस लें । थोड़ी देर के लिए ढंक कर रखें ।जब तक सांबर बना लें ।

  2. 2

    सांबर बनाने के लिए:-सबसे पहले कूक र में तूर दाल को नमक और हल्दी और 3कप पानी डालकर 3सीटी लगवा लें । एक पॅ न में 5-6चम्मच तेल डालें और मेथी दाना डालें फिर इसमें राई डालें ।राई तडकने पर जीराहींग डालें कडीपता डालें ।और बारीक कटा हुआ प्या ज डालें और हल्का सा गुलाबी होने तक पकने दें लौकी डालें फिर इसमें टमाटर प्यूरी डालें लाल मिर्च पाउडर और सांबर मसाला डालें । धीमी आँच पर तेल छूटने तक रखें फिर इसमें इमली का पानी और गुड डालें ।

  3. 3

    ढक्कन लगाकर धीमी आँच पर रखें । दाल को मथने से मथकर इस मिश्रण में डाले और जरूरत के अनुसार पानी डालें । उबाल आने पर गॅस बंद करें । सांबर तैयार है ।

  4. 4

    वडा तलने के लिए तेल को गरम करें ।जब तक तेल गरम हो रहा है तब तक वडा के मिश्रण को हलका सा फेटे इससे वडा का मिश्रण हल्का होगा और वड़े नरम और कुरकुरे बनेगे। हथेली पर पानी लगाकर मिश्रण को रखें और पानी का हाथ लगाकर बीच में गड़ा करके उसे कढाई में डालें ।

  5. 5

    मध्यम से धीमी आँच पर वडा को तल लें । लीजिए वडा और सांबर तैयार है इसे सर्व करें सुबह के नाश्ते में या कभी भी खा ये बडे प्यार से ।धन्यवाद ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971
पर

Similar Recipes