सूखी मटकी (sukhi matki recipe in Hindi)

Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971

#ebook2021#week8
मटकी को अंकुरित करके उसे साधे मसालों के साथ बनी हुई ये एक सूखी सब्जी है ।जिसे एक साइड डिश के तौर पर खा सकते हैं ।और दाल ,साग के साथ खाने में बहुत अच्छा स्वाद आता है । मटकी अंकुरित होने की वजह से इसमें काफी सारे व्हीटामीन और मिनरलस होते हैं । तो चलिए बनाते हैं ये एक हैल्दी अंकुरित सूखी मटकी की सब्जी ।

सूखी मटकी (sukhi matki recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#ebook2021#week8
मटकी को अंकुरित करके उसे साधे मसालों के साथ बनी हुई ये एक सूखी सब्जी है ।जिसे एक साइड डिश के तौर पर खा सकते हैं ।और दाल ,साग के साथ खाने में बहुत अच्छा स्वाद आता है । मटकी अंकुरित होने की वजह से इसमें काफी सारे व्हीटामीन और मिनरलस होते हैं । तो चलिए बनाते हैं ये एक हैल्दी अंकुरित सूखी मटकी की सब्जी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25मिनट
5लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामअंकुरित मटकी
  2. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  4. 8-10लहसुन की कली
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 3हरी मिर्च
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचगोंडा मसाला
  11. 5-6 चम्मचतेल
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्कता अनुसारधनिया सजाने के लिए
  15. 8-10कडीपता

कुकिंग निर्देश

20-25मिनट
  1. 1

    अंकुरित मटकी को अच्छी तरह से धो लें । एक बडे प्याज़ को बारीक काट लें और टमाटर को भी काट लें । अदरक लहसुन और हरी मिर्च की पेस्ट बना लें ।

  2. 2

    कुकर में तेल डालें और जीरा डालें तडकने परहींग डालें कडीपता डालें ।अब प्याज़ डालें थोड़ा-सा गुलाबी होने तक पकने दें फिर इसमें अदरक लहसुन पेस्ट डालें और भूनें।

  3. 3

    अब कटे हुए टमाटर डालें और सभी सूखे मसाला डालें और तेल छूट ने तक भूने फिर इसमें मटकी डालें और अच्छी तरह से मिलायें और भूनें जब ये तेल छोडे तो 1/2लोटी पानी डालें और 2 सीटी लगाये । ज्यादा नरम ना करे खुली खुली रखें ।

  4. 4

    इसे सर्व करें रोटी,जवार की भाकरी के साथ परोसें बडे प्यार से ।धन्यवाद ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971
पर

Top Search in

Similar Recipes