बादाम मलाई कुल्फी(badam malai kulfi recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#ebook2021
#week2
बच्चों को गर्मीके मौसम में कुल्फी बहुत अच्छी लगती हैं तो घर में बनाइये पारम्परिक तरीके से मलाई कुल्फी जो घर मौजूद सामग्री से असनी से बनाई जाती है ।

बादाम मलाई कुल्फी(badam malai kulfi recipe in hindi)

#ebook2021
#week2
बच्चों को गर्मीके मौसम में कुल्फी बहुत अच्छी लगती हैं तो घर में बनाइये पारम्परिक तरीके से मलाई कुल्फी जो घर मौजूद सामग्री से असनी से बनाई जाती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 पीस
  1. 4 कपफूल क्रीम दूध
  2. 1 कपमलाई
  3. 1/2 कपशक्कर
  4. 4हरी इलायची
  5. 8-10केसर के रेशे
  6. 10-10काजू बादाम बारीक कटा हुऐ

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सभी आवश्यक सामग्री । गर्म दूध में केसर को भिगो दे ।

  2. 2

    एक पैन में दूध को उबाल आने तक पकाए और फिर इसमे बारीक कटे हुए ड्राय फूट्रस मिला ले और मलाई भी मिला ले ।

  3. 3

    दूध को चलाते हुए पकाए जब तक यह थोड़ा गाढ़ा हो जाए फिर इसमे शक्कर मिला ले और शक्कर घुलने तक दूध को चलाते रहे ।

  4. 4

    अब इसमे इलायची पावडर और केसर दूध मिलाकर कर 2 मिनट तक और गैस बंद कर दे ।

  5. 5

    दूध को ठण्डा होने दे । जब दूध अच्छी तरह से ठण्डा हो जाए तो छोटी मटकी या कुल्हड़ या कुल्फी के सांचो में डाल दीजिये । मैंने छोटी छोटी ग्लास का उपयोग किया है ।

  6. 6

    मिश्रण को एल्युमिनियम फ़ाइल से कवर कर के ग्लास में स्टिक लगा ले यदि हो तो । और इसे 8-9 घंटा या फिर पूरी रात फ्रीजर में जमने के लिए रख दें ।

  7. 7

    सर्व करने के लिए कुल्फी को फ्रीजर से बाहर निकल ले और ग्लास को कुछ सेकंड के लिए पानी में डिप करे कुल्फी असनी से निकाल जाएगी ।

  8. 8

    मटका कुल्फी बादाम कतरन और गुलाब की पंखुड़ियां क्रश कर डाले और सर्व कीजिए ।

  9. 9

    ठण्डी ठण्डी मलाई कुल्फी का आनंद लीजिए ।

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes