क्रिस्पी करेला (crispy karela recipe in Hindi)

Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

#box #d
बहुत से लौंग करेला इसलिए नहीं खाते क्योंकि उन्हें वह कड़वा लगता है पर आप करेले को इस तरह बनाएंगे तो सभी आपके फैन हो जाएंगे और वह कड़वा भी नहीं रहेगा। करेला स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है उसे हमें जरूर अपने भोजन में शामिल करना चाहिए।

क्रिस्पी करेला (crispy karela recipe in Hindi)

#box #d
बहुत से लौंग करेला इसलिए नहीं खाते क्योंकि उन्हें वह कड़वा लगता है पर आप करेले को इस तरह बनाएंगे तो सभी आपके फैन हो जाएंगे और वह कड़वा भी नहीं रहेगा। करेला स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है उसे हमें जरूर अपने भोजन में शामिल करना चाहिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20से 25 मिनट
  1. 500 ग्रामकरेला
  2. 3बड़ी प्याज
  3. 5-6 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 2 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 चम्मचमेथी पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मचसौंफ पाउडर
  9. 1 बड़ा चम्मचअमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

20से 25 मिनट
  1. 1

    करेले को अच्छे से धो कर साफ़ कर लेंगेl अब उनको पतली पतली गोल स्लाइस में काट कर एक चम्मच नमक अच्छे से मिलाकर 2 से 3 घंटे के लिए ढक के रख देंगे। प्याज को चित्र अनुसार काट लेंगे।

  2. 2

    2 से 3 घंटे बाद करेला को अच्छे से धो कर हथेलियों से दवा कर उनका पानी सूखा लेंगे।

  3. 3

    कढ़ाई में तेल डालकर गैस पर रखेंगे,। तेल के गर्म होने पर करेले को डालकर चलाएंगे

  4. 4

    अब नमक डालकर मिला कर 4 से 5मिनट के लिए धीमी आंच पर कढ़ाई को ढक देंगे। मसाले प्लेट में निकाल लेंगे

  5. 5

    5 मिनट बाद ढक्कन हटाकर करेले को चलाएंगे, अब आंच को तेज करके बराबर चलाते हुए करेले को गोल्डन और क्रिस्पी होने तक शैलोफ्राई कर एक बाउल में निकाल लेंगे,अब कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालेंगे तेल के गर्म होने पर प्याज़ डालकर चलाएंगे

  6. 6

    प्याज के गुलाबी भून जाने पर करेले मिक्स करके प्याज़ और करेले को बराबर चलाते हुए गोल्डन ब्राउन हो जाने पर मसालों को डालकर मिक्स करेंगे

  7. 7

    मसालों के साथ करेलो को 2 से 3 मिनट अच्छे से कलहार कर गैस बंद कर दे।

  8. 8

    क्रिस्पी करेले बनकर तैयार है आप इनको 3 से 4 दिन तक रखकर खा सकते हैं

  9. 9

    पूरी पराठे रोटी के साथ ये क्रिस्पी करेले बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
पर
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

Similar Recipes