क्रिस्पी क्रंची करेला (( crispy crunchy karela recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#ebook2021 #week3
#sh #ma
करेला नाम सुनते ही कड़वा सा स्वाद याद आ जाता है । पर आज में आप सभी से करेले की लाजवाब रेसिपी शेयर कर रही हूँ जो मुझे मेरी मम्मी बना कर खिलाती है। जिसकी वजह से कड़वा करेला की सब्जी मेरी फेवरिट सब्जी है और मै भी अब इसी विधी से सब्जी बना कर अपने बच्चों को खिलती हूँ ।
वैसे तो करेले की सब्जी बनने की सबकी अलग विधी होती है कोई इसे छिल कर बनते हैं या ज्यादा मसाला और चीनी मिला कर । मैंने जो सब्जी बनाई है उसमें कम तेल और मसाले का उपयोग किया है और करेला को बिना छिले और बिना चीनी के इसे बनाया है तो देखिए मैंने अपनी मम्मी की रेसिपी को किस तरह से बनाया है ।

क्रिस्पी क्रंची करेला (( crispy crunchy karela recipe in Hindi)

#ebook2021 #week3
#sh #ma
करेला नाम सुनते ही कड़वा सा स्वाद याद आ जाता है । पर आज में आप सभी से करेले की लाजवाब रेसिपी शेयर कर रही हूँ जो मुझे मेरी मम्मी बना कर खिलाती है। जिसकी वजह से कड़वा करेला की सब्जी मेरी फेवरिट सब्जी है और मै भी अब इसी विधी से सब्जी बना कर अपने बच्चों को खिलती हूँ ।
वैसे तो करेले की सब्जी बनने की सबकी अलग विधी होती है कोई इसे छिल कर बनते हैं या ज्यादा मसाला और चीनी मिला कर । मैंने जो सब्जी बनाई है उसमें कम तेल और मसाले का उपयोग किया है और करेला को बिना छिले और बिना चीनी के इसे बनाया है तो देखिए मैंने अपनी मम्मी की रेसिपी को किस तरह से बनाया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
3 सर्विंग
  1. 1/2 किलोकरेला
  2. 1/2 चम्मचजीरा
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 2 बड़े चम्मचसारसों का तेल
  8. 2 चम्मचधनिया पत्ती बारीक कटा हुये
  9. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    सबसे पहले करेला को छोकर साफ कर और इसका पानी सूख जाने दे । उसके बाद करेला को बिना छिले इसके छोटे छोटे पतले गोल पीस कटा ले । और इसे 1/2 घंटे के लिए हवा में रख दे जिससे इसका पानी पूरी तरह से सूख जाए ।

  2. 2

    अब कढाई में तेल गर्म कर उसमें थोड़े से करेला डाले और थोड़ा सा क्रिस्पी होने तक तल ले । तेज़ आँच में सभी करेले को थोड़ा थोड़ा डाल कर तल ले ।और अलग निकाल कर रख दें ।

  3. 3

    जब सभी करेले तल जाए तो बाद में कढाई में बचे हुए तेल में जीरा डाल कर भून ले और उसमें सभी तले हुए करेले को डाले और इसमें, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,हल्दी, नमक, अमचूर पाउडर डाल कर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले । ऊपर से बारीक कटी हुई धनिया पत्ती मिला ले । और नींबू का रस

  4. 4

    हमारे क्रिस्पी करेला बन कर तैयार है इसे रोटी, पूरी और परांठे के साथ सर्व कीजिए यह बहुत ही स्वादिस्ट है और कम तेल और मसाले में बन जाती है और इसे 1 से 2 दिन तक उपयोग कर सकते हैं । या सफर में भी बना सकते हैं ।

  5. 5

    क्रिस्पी क्रंची करेले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes