गुलाब बादाम फिरनी (gulab badam phirni reicpe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#ebook2021
#week2

फिरनी कई स्वाद और कई तरीक़ों से बनती है , साधारणतया फिरनी को चावल को पीस कर बनाया जाता है।
जब आपको कम समय में फिरनी बनानी हो तो इसे हम सूजी से भी बना सकते है।
फ़्लेवर के लिए मैंने गुलाब की पंखुड़ियों और गुलाब जल डाल कर बनाया है।
फिरनी को क्रीमी बनाने के लिए बादाम का पेस्ट इस्तेमाल किया है।

गुलाब बादाम फिरनी (gulab badam phirni reicpe in Hindi)

#ebook2021
#week2

फिरनी कई स्वाद और कई तरीक़ों से बनती है , साधारणतया फिरनी को चावल को पीस कर बनाया जाता है।
जब आपको कम समय में फिरनी बनानी हो तो इसे हम सूजी से भी बना सकते है।
फ़्लेवर के लिए मैंने गुलाब की पंखुड़ियों और गुलाब जल डाल कर बनाया है।
फिरनी को क्रीमी बनाने के लिए बादाम का पेस्ट इस्तेमाल किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनिट
५-६ लोग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 100 ग्रामसूजी
  3. 2-3 बड़े चम्मच बादाम का पेस्ट
  4. 3-4 चम्मच चीनी
  5. 2-3 बूँद गुलाब जल
  6. 2 चम्मच कटे बादाम
  7. 1-3 चम्मच गुलाब का सिरप
  8. 1-2 चम्मच गुलाब की पंखुड़िया

कुकिंग निर्देश

३० मिनिट
  1. 1

    १०-१२ बादाम को १ -२ घंटे पानी मै भिगो कर छील लें।

  2. 2

    मिक्सर जार मै डाल कर बारीक पीस कर पेस्ट बना लें।

  3. 3

    एक भारी पेंदे के बरतन मई दूध को उबालने के लिए रख दें।

  4. 4

    सूजी को एक पैन मै डाल कर बिना घी के हल्का भून लें/

  5. 5

    उबाल आने के बड़ी आँच को धीमा करके भुनी हुई सूजी को धीरे - धीरे दूध में डाल कर चलाते हुए ३-४ मिनिट तक पकाएँ, ताकि गुठलियाँ ना बने।

  6. 6

    उसके बाद चीनी और बादाम का पेस्ट डाल कर मिलाएँ,१-२ मिनिट और पकाएँ आँच से उतार कार गुलाब जल और गुलाब का सिरप डाल कर मिलाएँ।

  7. 7

    कटे बादाम और गुलाब की पंखुड़िया डाल कर मिला दें ।

  8. 8

    ठंडा होने के लिए फ़्रिज मै रखे, बादाम की कतरन और गुलाब की पंखुड़ियों से सजाएँ और ठंडा -ठंडा परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes