कुकर में बनी चटपटी गोभी,आलू की सब्जी(chatpati gobhi aloo ki sabji recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#sh
#kmt
गोभी की सब्जी हर किसी को पसंद होती है आजकल सभी सब्जियां हर मौसम में मिल जाती है मैने इसे बिना प्याज़,लहसुन,आर्डर के बनाया है खाने में बहुत स्वादिष्ट और चटपटी बनी है

कुकर में बनी चटपटी गोभी,आलू की सब्जी(chatpati gobhi aloo ki sabji recipe in hindi)

#sh
#kmt
गोभी की सब्जी हर किसी को पसंद होती है आजकल सभी सब्जियां हर मौसम में मिल जाती है मैने इसे बिना प्याज़,लहसुन,आर्डर के बनाया है खाने में बहुत स्वादिष्ट और चटपटी बनी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 2,50 ग्रामगोभी
  2. 2आलू कटे हुए
  3. चुटकीभर हींग
  4. 4हरी मिर्च
  5. 2टमाट पीसे हुए
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 1 स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  8. 1 स्पूनहल्दी पाउडर
  9. 1/2 स्पूनगरम मसाला
  10. 1/2 स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  11. 1 स्पूनजीरा
  12. सरसो का तेल आवश्यकता अनुसार

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    गोभी आलू की सब्जी बनाने के लिए गोभी को काट ले एक कड़ाही में पानी डाले हल्दी,नमक डालकर पानी को उबाल ले और गोभी को उसमे डाल दे जिससे कीड़ा अगर हो तो निकल कर उपर आ जाए

  2. 2

    2टमाटर,4हरी मिर्च काट कर मिक्सर जार में डाले और ग्राइंड कर ले

  3. 3

    कुकर में सरसो का ऑयल डाल कर पका ले हींग,जीरा,टमाटर का पेस्ट मिला दे और भून ले

  4. 4

    स्वाद अनुसार नमक,हल्दी,कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डाले और गोभी आलू को काट कर मिला दे

  5. 5

    आवश्कता अनुसार पानी मिला कर कुकर में व्हिस्ल लगा ले और जब सब्जी पक जाए।तो गैस का फ्लेम बंद कर दे

  6. 6

    सब्जी तैयार है गरम मसाला,धनिया पत्ती से गार्निश करे और सर्व करे

  7. 7

    चटपटी, स्वादिष्ट,मजेदार गोभी आलू की सब्जी तैयार है इसे पूरी,पराठा,तंदूरी रोटी,चावल आदि के साथ खाए और एंजॉय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes