करारी वाली हरी मिर्च पुदीने की चटनी रेस्ट्रा स्टाइल(पंजाबी)(karariwali pudina chutney recipe in hind

SANGEETASOOD
SANGEETASOOD @Cook92111954
लुधिअनापंजाब

#sh#Kmt आज मैंने रेस्ट्रा स्टाइल करारी चटनी कौन बनाया है और उसमें हरी मिर्च का इस्तेमाल किया पुदीने का कम इस्तेमाल किया है इसमें हरी मिर्च में करो ना टाइम मैं विटामिन सी की जरूरत होती है तो इसलिए मैंने ढेर सारी हरी मिर्ची का इस्तेमाल किया है और उसमें पुदीना डाला है पंजाब में यह काफी मशहूर है हर घर में पूरा साल बनी रहती है

करारी वाली हरी मिर्च पुदीने की चटनी रेस्ट्रा स्टाइल(पंजाबी)(karariwali pudina chutney recipe in hind

#sh#Kmt आज मैंने रेस्ट्रा स्टाइल करारी चटनी कौन बनाया है और उसमें हरी मिर्च का इस्तेमाल किया पुदीने का कम इस्तेमाल किया है इसमें हरी मिर्च में करो ना टाइम मैं विटामिन सी की जरूरत होती है तो इसलिए मैंने ढेर सारी हरी मिर्ची का इस्तेमाल किया है और उसमें पुदीना डाला है पंजाब में यह काफी मशहूर है हर घर में पूरा साल बनी रहती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
4 लोग
  1. 250 ग्रामहरा पुदीना
  2. 10हरी मिर्च करारी वाली
  3. थोड़ा सा अदरक
  4. 4कली लहसुन की
  5. 1/2 चम्मचअजवाइन का
  6. नमक स्वाद अनुसार
  7. 1 चम्मचअमचूर पाउडर का
  8. 1/2 चम्मचअनारदाना पाउडर
  9. 4 चम्मचग्लूकोस के
  10. 4 चम्मचपानी के

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले पुदीने को अच्छी तरह से साफ कर ले साफ करने में मेरे 30 मिनट लगे उसके बाद उसको अच्छी तरह से धो ले पुदीने में काफी मिट्टी होती है इसको अच्छी तरह से 2 या 4 बार पानी से धोया जाता है और एक छननी में उसको निकाल ले।

  2. 2

    हरी मिर्ची की डनडी को तोड़कर उसको काट ले और मिक्सी जार में डालने पुदीना में डाल ले उसमें लहसुन अदरक भी डालें नमक और पानी मिला मिक्सी को अच्छी तरह से चलाएं

  3. 3

    चटनी पीस जाए तो उसमें अनारदाना पाउडर अमचूर पाउडर और ग्लूकोसको मिला दे अच्छी तरह से लो जी हमारी करारी पंजाबी स्टाइल चटनी तैयार हो गई आइए और खाइए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
SANGEETASOOD
SANGEETASOOD @Cook92111954
पर
लुधिअनापंजाब
संगीता मेंअप्नेहाथोसेबनानापसंदकरतीहूँऔरखिलानेमेंजियादामज़ाआताहैअापभीआओ
और पढ़ें

Similar Recipes