वॉलनट मलाई कोफ्ता (walnut malai kofta recipe in Hindi)

Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
कोटा, राजस्थान

#WalnutTwists
आज मैंने मलाई कोफ्ता बनाया है जिसमे मैंने फिलिंग के लिए अखरोट का प्रयोग किया है। अखरोट पोषक गुणों से भरपूर है।अखरोट में भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो मस्तिष्क के कार्य पर लाभकारी प्रभाव डालता है। साथ ही पोलीअनसैचुरेटेड फैट यादाश्त को बढ़ाने में मदद करता है व डिप्रेशन को कम करता है। 

वॉलनट मलाई कोफ्ता (walnut malai kofta recipe in Hindi)

#WalnutTwists
आज मैंने मलाई कोफ्ता बनाया है जिसमे मैंने फिलिंग के लिए अखरोट का प्रयोग किया है। अखरोट पोषक गुणों से भरपूर है।अखरोट में भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो मस्तिष्क के कार्य पर लाभकारी प्रभाव डालता है। साथ ही पोलीअनसैचुरेटेड फैट यादाश्त को बढ़ाने में मदद करता है व डिप्रेशन को कम करता है। 

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 लोग
  1. 2उबले आलू
  2. 100 ग्रामघिसा हुआ पनीर
  3. 2 चम्मचमैदा
  4. 1/4 कटोरीअखरोट की गिरी
  5. 3हरी मिर्च
  6. 2प्याज़ बड़े टुकड़ों में कटा हुए
  7. 2टमाटर बड़े टुकड़ों में कटा हुए
  8. 7-8लहसुन की कलियाँ
  9. 1 छोटाअदरक का टुकड़ा
  10. 1 चम्मचज़ीरा
  11. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  12. 2लौंग
  13. 4काली मिर्च
  14. 1हरीइलायची
  15. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  18. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 1/4 चम्मचहींग
  21. 10-12मूंगफली के दाने
  22. आवश्यकतानुसार बारीक़ कटा हरा धनिया
  23. 1गिलास पानी
  24. 1/4 कटोरीमलाई

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आलू को छील कर फोड़ लें। अब एक बर्तन में आलू, पनीर, लाल मिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर, 1/2 च. नमक, मैदा, ज़रा सी हींग डाले साथ में 1 हरी मिर्च और धनिया काट कर डाले और सभी चीज़ो को अच्छे से मिला लें। कोफ्ते के लिए मिक्सचर तैयार है।

  2. 2

    अखरोट को काट कर छोटे टुकड़े कर लें। अब मिक्सचर से थोड़ा थोड़ा भाग लें और उसे हथेली पर गोल चपटा कर लें और इसपर 1/2 च. अखरोट रखें और अच्छे से बंद कर दें और गोल लड्डू जैसा बना लें। ऐसे ही सभी कोफ्ते भरकर तैयार कर लें।

  3. 3

    अप्पे पैन गरम करें और उसमें हल्का हल्का तेल लगा दें। अब सभी कोफ्ते अप्पे पैन में रख दें और अलट - पलट कर सुनेहरा फ्राई कर लें फिर गैस बंद कर लें। अब कोफ्तों को प्लेट में निकाल लें।

  4. 4

    अब प्याज़, लहसुन, हरी मिर्च, अदरक को मिक्सी जार में डाले साथ में साबुत धनिया, 1/2 च. ज़ीरा, कालीमिर्च, लौंग, इलाइची, मूंगफली और नमक डालकर बारीक़ पीस लें और पेस्ट तैयार कर लें। अब पैन में तेल गरम करें और उसमें ज़ीरा और हींग डालकर भूने फिर लहसुन प्याज़ का पेस्ट डाले और 2-3 मिनट भूने।

  5. 5

    अब टमाटर को भी पीस लें और उसे भी पैन में डालकर 2 मिनट भूने फिर कश्मीरी लालमिर्च और गरम मसाला डाले और 5 मिनट भूने।

  6. 6

    अब ग्रेवी में पानी डाले और ढक कर 10 मिनट पकने दें। जब ग्रेवी हल्की गाढ़ी हो जाए तब मलाई डालकर मिलाए और 5 मिनट और पकने दें फिर गैस बंद कर दें। ग्रेवी तैयार है।

  7. 7

    अब कोफ्तों को सर्विंग प्लेट में रखें और ऊपर से ग्रेवी डाले फिर थोड़ी मलाई डालकर गार्निश करें। वॉलनट मलाई कोफ्ते बहुत ही स्वादिष्ट बने है, ये बहुत ही सॉफ्ट होते है और इसमें अखरोट का क्रंच बहुत बढियाँ लगता है। इन कोफ्तों को रोटी या नान के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
पर
कोटा, राजस्थान
मैं एक टीचर होने के साथ-साथ हाउसवाइफ भी हूँ। मुझे क्रिएटिविटी करना बेहद पसंद है। खाना बनाना मेरी पहली पसंद है। मैं कही भी जाती हूँ अगर मुझे कोई नयी डिश दिखती है तो मैं उसे अपने घर पर जरूर बना कर ट्राई करती हूँ। मुझे खाना खाना भी पसंद है, बनाना भी और दुसरो को खिलाना भी।
और पढ़ें

Similar Recipes