वॉलनट लेमन राइस (walnut lemon rice recipe in Hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ

#walnuttwists
#sh#com
अखरोट सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, क्योंकि ये आवश्यक पोषक तत्वों और सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरे होते हैं. अखरोट बी विटामिन, फाइबर, मैग्नीशियम, और एंटीऑक्सिडेंट जैसे विटामिन ई से भरपूर होते हैं.

वॉलनट लेमन राइस (walnut lemon rice recipe in Hindi)

#walnuttwists
#sh#com
अखरोट सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, क्योंकि ये आवश्यक पोषक तत्वों और सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरे होते हैं. अखरोट बी विटामिन, फाइबर, मैग्नीशियम, और एंटीऑक्सिडेंट जैसे विटामिन ई से भरपूर होते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2+1/2 कपपके हुए चावल
  2. 2 चम्मचघी
  3. 1 चम्मचसरसों
  4. 1/4 कपकटे हुए अखरोट
  5. 2लम्बाई में कटी हरी मिर्च
  6. आवश्यकतानुसार कढ़ी पत्ता
  7. 2नींबू का रस
  8. आवश्यकतानुसार बूँद रेड, पीली कलर(पसंद अनुसार)
  9. आवश्यकतानुसारडेकोरेट करने के लिए नींबू के स्लाइस, टूटी-फ्रूटी, अखरोट

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले को धोकर 15मिनट तक पानी में भीगा दीजिये फिर चावल को पका लीजिये

  2. 2

    अब पैन में घी डालकर गर्म कीजिये और उसमे सरसों और कढ़ी पत्ता का तड़का लगा दीजिये

  3. 3

    अब इसमें कटे हुए अखरोट डाल कर भुन लीजिये फिर चावल मिक्स कीजिये और स्वादानुसार नमक डाल कर 3se4बड़े चम्मच पानी डाल कर कवर कर के 1मिनट पका लीजिये

  4. 4

    अब इसमें नींबू का रस मिक्स कीजिये और गैस ऑफ कर दीजिये अब इसमें रेड, पीली कलर की कुछ बूँद डाल कर कवर कर के 2मिनट के लिए रख दीजिये

  5. 5

    अब इसे प्लेट में निकाल लीजिये और थोड़े से अखरोट और रेड टूटी फ्रूटी, और नींबू के स्लाइस से गर्नीश कीजिये

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes