कच्चे आम का खट्टा मीठा जैम (kacche aam ka khatta meetha jam recipe in Hindi)

Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen

#ebook2021#week4

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामकच्चा आम
  2. 250 ग्रामचीनी
  3. 1 इंचदालचीनी टुकड़ा
  4. 1 गिलासपानी
  5. 1 चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम आम को धोकर छील लें और गुठली हटाकर बारीक टुकड़ों में काट लें।

  2. 2

    कुकर में पानी डालकर सारे कटे हुए आम को दो से तीन सीटी आने तक उबालें।

  3. 3

    पके हुए आम को एक पैन में छलनी लगा कर सारे गूदे को छान लें जिससे उसका सारा रेशा बाहर निकल जाएं।

  4. 4

    अब एक बर्तन में सारा पल्प और चीनी डालकर गैस पर चढ़ा दें और गाढ़ा होने तक पकाएं।

  5. 5

    साथ ही इसमें दालचीनी का टुकड़ा डाल दें जिससे जेम का कलर भी सुंदर आएगा और खाने में भी स्वादिष्ट लगेगा। नींबू का रस भी मिला दें।

  6. 6

    जब जैम गाढ़ा होने लगे तो उसकी एक बूँदप्लेट में डाल कर चेक करें। अगर बूँदअपनी जगह छोड़ रही है तो उसको और पकाना है । अगर वह अपनी जगह सेट है तो समझ लीजिए गेम पक गया है। कढ़ाई की गैस बंद कर दें और उसे ठंडा होने दें।

  7. 7

    ठंडा होने पर कांच की जैम वाली शीशियों में भर लें जिससे वह बाजार जैसा जैम लगेगा ।

  8. 8

    खट्टे मीठे जैम को आप बिस्कुट, रस, पराठा, ब्रेड जिस पर भी चाहे लगा कर खाएं और आनंद लें। खास तौर पर यह गेम बच्चों को बहुत पसंद आएगा।

  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen
पर

Similar Recipes