रगड़ा पेटीज (ragda pattice recipe in Hindi)

Geetanjali Agarwal
Geetanjali Agarwal @Geetanjali22
Ghaziabad, उत्तर प्रदेश, भारत
शेयर कीजिए

सामग्री

१घंटा
4 लोग
  1. रगड़ा बनाने का सामान
  2. 1 कपमटरा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  6. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 2 चम्मचभूना हुआ जीरा पाउडर
  8. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. पेटीज बनाने का सामान
  10. 7-8 आलू मिडियम साईज उबले हुए
  11. 1 कपपोहा
  12. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  17. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  18. आवश्यकतानुसारतलने के लिए रिफाइंड ऑयल
  19. पलेटिग के लिए समान
  20. आवश्यकतानुसारहरी धनिया की चटनी
  21. आवश्यकतानुसारइमली की खट्टी मीठी चटनी
  22. 1प्याज बारीक कटी हुई
  23. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  24. 1खीरा बारीक कटा हुआ
  25. 1अनार दाना निकाल कर

कुकिंग निर्देश

१घंटा
  1. 1

    सबसे पहले रात को मटरा भीगो कर रख दें और सुबह मटरा को नमक स्वादानुसार डाल कर कुकर में उबाल लें। और फिर जब मटरा उबल जाए तब उसमें सारे मसाले भूना हुआ जीरा पाउडर लाल मिर्च पाउडर गरम मसाला पाउडर अमचूर पाउडर और हरी मिर्च बारीक कटी हुई सब अच्छी तरह से मिलाये लीजिए आपका रगड़ा तैयार हैं।

  2. 2

    अब प्याज़ खीरा टमाटर बारीक काट लें और अनार के दाने निकाल ले।

  3. 3

    अब उबले हुए आलू को छीलकर हाथ से मसाला लें और फिर उसमें पोहा (हल्का सा पानी डालकर नरम हो जाए तब आलू में डाल दें) और फिर उसमें सारे मसाले नमक स्वादानुसार गरम मसाला धनिया पाउडर लाल मिर्च पाउडर अमचूर पाउडर मिलाकर अच्छे से एक डो तैयार कर लें और फिर उस डो की छोटी छोटी टिकिया बना लें और फिर कढ़ाई में तेल गरम करें और सारी टिक्की तल लें

  4. 4

    टिक्की को दोनों तरफ से अच्छी तरह से हल्का सुनहरा होने तक तल लें।

  5. 5

    अब एक प्लेट ले और उसमें सबसे पहले तैयार किया हुआ रगड़ा डाल दें और फिर उस पर २ गरम गरम पेटीज (टिक्की) रख दें और फिर उसमें ऊपर से इमली की खट्टी मीठी चटनी धनिया की चटनी और कटा हुआ प्याज़ खीरा टमाटर और कुछ दाने अनार के डाल कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geetanjali Agarwal
Geetanjali Agarwal @Geetanjali22
पर
Ghaziabad, उत्तर प्रदेश, भारत

Similar Recipes