पनीर बिरयानी (paneer biryani recipe in Hindi)

Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
India
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पनीर फ्राई
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. 1बाउल दही
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. 1 चम्मच पनीर मसाला
  8. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  9. 4-5पुदीना पत्ता
  10. 1 छोटी चम्मच कसूरी मेथी
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2 चम्मचघी (पनीर फ्राई करने के लिए)
  13. तड़का
  14. 2प्याज स्लाइस में कटा हुआ
  15. 2टमाटर टुकड़ों में कटा हुआ
  16. 1कैप्सिकम स्लाइस में कटा हुआ
  17. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  18. 1 चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
  19. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  21. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  22. 1/2 छोटा चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  23. 1 चम्मचपनीर मसाला
  24. 1 चम्मचबिरयानी मसाला
  25. 2 चम्मचघी
  26. 1 चम्मचजीरा
  27. 2इलायची
  28. 1तेज पत्ता
  29. राइस
  30. 5 कपराइस
  31. 2 चम्मचतेल
  32. स्वादानुसारनमक
  33. आवश्कता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पतीले में पानी गरम करें जब उसमे उबाल आने लगे तब उसमे तेल और नमक डाल दे और उसमे चावल को पानी से धोकर डाल दे और उसे स्लो गैस पर पकाए (राइस को बॉइल करने के लिए पानी ज्यादा इस्तेमाल करें इससे राइस खिले खिले बनते है) जब राइस बॉइल हो जाए तब बाकी का पानी निकाल लेंगे और राइस को बड़े थाल में फैला देंगे ताकि राइस चिपके नही

  2. 2

    अब एक बाउल में दही को फेट ले और उसमे सारे मसाले डालकर मिला दे कसूरी मेथी और हरा धनिया, पुदीना पत्ता तोड़ कर डाल दे मिला दे और उसमे पनीर डाल कर मिला दे

  3. 3

    अब एक कड़ाई में घी गरम करें और उसमे पनीर को फ्राई कर लेंगे दही का पानी सूख जाए तब गैस बन्द कर ले

  4. 4

    अब उसी कड़ाई में घी गरम करें और उसमे जीरा चटकने देंगे और उसमे तेज पत्ता और इलायची डाल कर भून लें और उसमे प्याज़ डाल कर उसे ब्राउन होने तक पकाए

  5. 5

    अब उसमे हरी मिर्च और कैप्सिकम
    डाल दे उसे पकने दें और उसमे अदरक लहसुन पेस्ट डालकर मिला दे और उसमे टमाटर डाल दे और पकाए अब नमक और लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, धनिया जीरा पाउडर और पनीर मसाला डाल दे और मिला दे और उसमे थोड़ा पानी डालकर पकाए और उसमे बिरयानी मसाला डाल दे मिला दे

  6. 6

    अब एक पतीले में घी लगा देंगे और उसमे थोड़ा राइस डाले और उसके ऊपर प्याज़ वाला मसाला डाल दे और ऊपर पनीर डाले इसी तरह दूसरा लेयर भी बना लेंगे और ऊपर से कलर वाला राइस डाले और धनिया डाल दे और उसे 5 मिनिट स्लो गैस पर रखे और फिर गैस बन्द कर ले पनीर बिरयानी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
पर
India
I love cooking cooking my passion 🍴🔪❤️
और पढ़ें

Similar Recipes