भजिया (bhajiya recipe in Hindi)

jasmine kaur
jasmine kaur @Jasminekaur_18
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोगों के लिए
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 2बड़े आकार के प्याज
  3. 1बड़े आकार का आलू
  4. 1/2 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  5. 1 छोटा चम्मचसाबुत जीरा
  6. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  7. 1हरी मिर्च
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसारसाबुत धनिया
  10. आवश्यकता अनुसारचाट मसाला
  11. आवश्यकतानुसारतलने के लिये तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    1 बर्तन में आलू, प्याज,कटी हुई हरी मिर्च डाल लें अब उसमें बेसन,1 चम्मच तेल डालें इसमें साबुत धनिया,जीरा सूखाधनिया, लाल मिर्च, कसूरी मेथी व 1 चुटकी मीठा सोडा डाल दें

  2. 2

    इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा मिश्रण बनाए

  3. 3

    1 कड़ाई में तेल गरम रखें और गरम तेल में मिश्रण को चम्मच की सहायता से डालें गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें और प्लेट में निकाल लें ऊपर से चाट मसाला छिड़क दें

  4. 4

    गरमागरम भजिया को चाय सॉस और हरी चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
jasmine kaur
jasmine kaur @Jasminekaur_18
पर

कमैंट्स

Similar Recipes