आलूसैंडविच (Aloo Sandwiches recipe in hindi)

@AishwaryaTapashetti2013
@AishwaryaTapashetti2013 @aishwarya_2013

आलूसैंडविच (Aloo Sandwiches recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 सर्विंग
  1. आलू
  2. 1 चम्मचजिंजर गार्लिक पेस्ट
  3. 1वाटी मटर
  4. 8पीसीएस या ब्रेड
  5. नमक स्वाद अनुसार
  6. 3-4चमक हरी मिर्च पेस्ट
  7. 1 चम्मचहल्दी
  8. 2 टेबलस्पूनतेल
  9. 2 (2 चम्मच)अजवाइन जीरा पाउडर
  10. 2 टीस्पूननींबू जूस
  11. 1 चम्मचशक्कर
  12. 1 चम्मचगरम मसाला
  13. यह रेस करने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बर्तन लेकर उसमें तेल डाल दे गर्म करें उसमें मोरी जीरा जिंजर गार्लिक पेस्ट हरी मिर्च बेस्ट हरी मटर डालकर फ्राई कर लीजिए।

  2. 2

    फ्राई करने के बाद उसमें हल्दी जीरा अजवाइन पाउडर गरम मसाला शक्कर दाल के मिक्स कर लीजिए उसके बाद 2 मिनट तक ढूंढ ले।

  3. 3

    फ्राई करने के बाद उबले हुए और उसे छोटे-छोटे पीस इसमें काट ले या हाथ से दबाया हुआ आलू दाल के लिख कर लीजिए। उसके बाद अंतिम में नींबू का रस और कटा हुआ कोथिंबीर दाल के अच्छे से मिक्स कर लीजिए । बाद में इसे ठंडा कर लीजिए।

  4. 4

    ब्रेड ले लीजिए एक ब्रेड अंदर की तरफ से घी लगाने से और आलू काम सारण उसमें स्प्रेड कर लीजिए और दूसरे स्लाइस को बंद कर लीजिए और हल्के से दवा लीजिए।

  5. 5

    और इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक सैंडविच मेकिंग में रख दीजिए और एक और उसी तरह बना कर रख दीजिए ।

  6. 6

    और 5 से 6 मिनट पका लीजिए। टोमेटो सॉस से परोस दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@AishwaryaTapashetti2013
@AishwaryaTapashetti2013 @aishwarya_2013
पर

Similar Recipes