आलू मटर टमाटर की सब्जी विद चुकंदर पराठा

Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

#sh #com
आज डिनर में हम सब की ऑयल टाइम फेवरेट आलू मटर टमाटर की रसेदार सब्जी के साथ चुकंदर के परांठे बनाए। अमिया और पुदीने की खट्टी चटनी के साथ सभी ने बड़े प्रेम से खाया।

आलू मटर टमाटर की सब्जी विद चुकंदर पराठा

#sh #com
आज डिनर में हम सब की ऑयल टाइम फेवरेट आलू मटर टमाटर की रसेदार सब्जी के साथ चुकंदर के परांठे बनाए। अमिया और पुदीने की खट्टी चटनी के साथ सभी ने बड़े प्रेम से खाया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 से 50 मिनट
3 से 4 सर्विंग
  1. सब्जी बनाने के लिए सामग्री
  2. 4आलू कटे हुए
  3. 5-6टमाटर की प्यूरी
  4. 1/2 कपमटर
  5. 1/2इंच अदरक का टुकड़ा बारीक कटा हुआ
  6. 2हरी मिर्च कटी हुई
  7. 5-6करी पत्ते
  8. 2 चम्मचदेसी घी या ऑयल
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचमिर्ची पाउडर
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. 1गिलास पानी
  17. आवश्यकतानुसारकटी हुई हरी धनिया
  18. पराठा बनाने के लिए सामग्री
  19. 2चुकंदर
  20. 2 कपआटा
  21. 8-9अजवाइन की पत्तियां
  22. 1/2 चम्मचनमक
  23. आवश्यकतानुसार पानी
  24. 1 चम्मचऑयल
  25. आवश्कता अनुसारपराठा सेकने ने के लिए ऑयल या घी

कुकिंग निर्देश

45 से 50 मिनट
  1. 1

    आलू को काट लेंगे, टमाटर को धोकर मिक्सी के जार में डालकर उसकी प्यूरी बना लेंगे। चुकंदर को उबालकर उसकी भी प्यूरी बना लेंगे।

  2. 2

    अदरक मिर्ची काट लेंगे। कुकर में ऑयल डालकर गैस पर चढ़ाएंगे, ऑयल के गर्म होने पर जीरा करी पत्ता अदरक मिर्ची डालेंगे अब आलू डाल कर चलाएंगे

  3. 3

    हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, मिर्ची पाउडर गरम मसाला डालकर मिलाएंगे, अब मटर डालकर 1 मिनट सब्जी को कलहार कर टमाटर की प्यूरी डाल दें

  4. 4

    कसूरी मेथी डालेंगे, अब 4 से 5 मिनट धीमी आंच पर मसालों के साथ टमाटर और आलू मटर को बीच-बीच में चलाते हुए कलहार कर पानी और नमक डालकर कुकर को बंद कर देंगे। एक सीटी आने पर गैस बंद कर देंगे।

  5. 5

    एक बाउल में आटा लेकर उसमें बारीक कटी हुई अजवाइन की पत्तियों को और नमक को डालेंगे, अब चुकंदर की प्यूरी डालकर सॉफ्ट डो तैयार कर लेंगे, एक चम्मच ऑयल ऊपर से लगाकर डो को 15 से 20 मिनट के लिए ढककर रख देंगे

  6. 6

    नोट :- मेरे घर में अजवाइन का पौधा लगा हुआ है तो मैं ज्यादातर चीजों में इसको डालती हूं जिससे डिश का स्वाद भी बढ़ जाता है और यह स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं।

  7. 7

    कुकर के खुलने पर सब्जी को किसी बाउल में पलट कर 2 से 3 मिनट धीमी आंच पर पका कर गैस बंद कर देंगे, कटी हुई हरी धनिया डाल कर मिला देंगे।

  8. 8

    अब गूथे हुए चुकंदर के आटे से छोटी-छोटी लोईया बना लेंगे, एक लोइ लेकर हल्का सा बेलकर उसमें घी लगाकर फोल्ड कर देंगे, अब फिर से थोड़ा हल्का सा घी लगाकर ट्रायंगल में चित्र अनुसार फोल्ड कर देंगे। ऐसा करने से पराठा सिकने के बाद उसकी परतें खूब सारी खुल जाती हैं।

  9. 9

    पराठे को बेलकर गरम तवे में डाल देंगे, हल्की चित्ती पड़ने पर पलट कर ऑयल या घी दोनों साइड लगाएंगे।

  10. 10

    नोट :- मैं पराठे देसी घी में बनाती हूं क्योंकि देसी घी के बने पराठे खाने में ज्यादा स्वादिष्ट लगते हैं और अगर बच जाते हैं तो बहुत सॉफ्ट रहते हैं।

  11. 11

    हल्का सा प्रेस करते हुए दोनों साइड गोल्डन चित्ती पड़ने पर पराठे को निकाल लेंगे। इसी तरह सारे पराठे तैयार कर लेंगे ।

  12. 12

    हमारी आलू मटर टमाटर की स्वादिष्ट सब्जी बनकर तैयार है

  13. 13

    गरमा गरम टेस्टी चुकंदर के पराठे और अमिया पुदीना की चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
पर
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

Similar Recipes