फराली आलू पेन केक (farali aloo pancake in Hindi)

A D Trivedi
A D Trivedi @adtrivedi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
3 लोगो के लिए।
  1. फरारी लोट की सामग्री
  2. 1 कपसाबूदाना
  3. 2 कपफराली सबु
  4. 1/2तापकीर का आटा
  5. 3 चम्मचराजगरा का आटा
  6. सामग्री
  7. 2 कपफराली आटा
  8. 3आलू
  9. 1हरी मिर्च पाउडर
  10. 3 चम्मच धनिया
  11. 1 चम्मचकाली मरी पाउडर
  12. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले साबूदाने, मोरया को मिक्सचर में कर्स कर ले।
    फिर उसमे आरा का आटा, राजगरा का आटा मिक्स कर। फरालज आटा तैयार हो गया है।

  2. 2

    फिर आलू का छिलका उतारकर कर कद्दूकस कर ले। फिर फराली आटा, निम्क हरी मिर्च, धनिया, सब मिक्स कर ले।
    फिर जरूरत के हिसाब से पानी डाले। 10 मिनिट खीरा ढककर रख दे।

  3. 3

    फिर तवा गरम करे और उसके ऊपर 2 चमच तेल डाले। और खीरा मेशे 2 चमच तेल लगाकर गोल आकार देकर दोनो साइड पका लें ।फिर उसे आप खजूर आमली की चटनी के साथ गर्म गर्म परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
A D Trivedi
A D Trivedi @adtrivedi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes