पनीर पोटैटो रोल्स(paneer potato rolls recipe in hindi)

Bhavna Sahu
Bhavna Sahu @Rimmi
Jhansi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
12-14 पीस
  1. 1 कपमैदा (200gm)
  2. 50 ग्रामपनीर
  3. 4आलू (उबले हुये)
  4. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  5. 2हरी मिर्च कटी हुईं
  6. 1/2 इंचअदरक ग्रेट किया हुआ
  7. कुछधनिया पत्ते कटे हुये
  8. नमक स्वादनुसार
  9. 1/2अमचुर पावडर
  10. 1/2 चम्मचकुटी लालमिर्च
  11. 1/4भुना जीरा पावडर
  12. तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम उबले हुए आलू को एक बर्तन मे निकाल ले अब कटा हुआ प्याज, हरी मिर्ची धनिया और सारे सूखे मसाले डालकर मिलाकर आलू तैयार कर ले

  2. 2

    अब बर्तन में मैदा डाले हल्का सा नमक और 2-3 चम्मच तेल डालकर अच्छे से मिला ले अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा लगा ले आटे को 10 मिनट के लिए रेस्ट करने दे फिर उसकी लोहिया तोड़ ले और एक तरफ पनीर को कद्दूकस करके रख लेऔर दो चम्मच मैदा एक कटोरी में ले और उसमें थोड़ा सा पानी डालकर का घोल बना ले

  3. 3

    अब चित्र के अनुसार उसे लंबा बेले और एक साइड से लंबे-लंबे कट लगा ले एक साइड आलू के स्टाफिंग और ग्रेट किया पनीर रखकर चित्र अनुसार उसको फोल्ड करे

  4. 4

    सारे रोल्स फोल्ड करके तैयार कर ले

  5. 5

    अब कड़ाई मे तेल डालकर हल्का गरम हो जाये तो रोल्स डाल कर हल्का गोल्डन होने तक फ्राई कर ले

  6. 6

    हम हमारे रोल बनकर तैयार हैं इन्हें हरी धनिया की चटनी या सॉस के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhavna Sahu
Bhavna Sahu @Rimmi
पर
Jhansi

Similar Recipes