रवा पनीर मसाला रोल्स (rava paneer masala rolls recipe in Hindi)

Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747

#fm3
#dd3
रवा पनीर मसाला रोल्स को आप ब्रेकफास्ट या लंच डिनर में कभी भी बनाकर खा सकते हैं। ये रवा रोल्स को आप नारियल की चटनी, लाल चटनी या फिर सांबर के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

रवा पनीर मसाला रोल्स (rava paneer masala rolls recipe in Hindi)

#fm3
#dd3
रवा पनीर मसाला रोल्स को आप ब्रेकफास्ट या लंच डिनर में कभी भी बनाकर खा सकते हैं। ये रवा रोल्स को आप नारियल की चटनी, लाल चटनी या फिर सांबर के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 1कप सूजी (रवा)
  2. 1/4कप मैदा
  3. 1/2कप दही
  4. स्वादानुसारनमक
  5. मसाला बनाने के लिए
  6. 3-4उबले आलू
  7. 1कप पनीर
  8. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  9. 1मुट्ठीभर हरा धनिया
  10. 1बारीक कटी प्याज़
  11. 1बारीक कटा टमाटर
  12. 1बारीक कटी शिमला मिर्च
  13. 1चम्मच राई
  14. 1चम्मच जीरा
  15. 1/2चम्मच हल्दी पाउडर
  16. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 चम्मच घर का अमचूर
  18. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  19. 1/2 चम्मच सांबर मसाला
  20. स्वादानुसारनमक
  21. आवश्यकतानुसार घी या बटर

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में सूजी,मैदा,दही, नमक स्वादानुसार और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर पतला बैटर बनाकर गर्म जगह पर रख दीजिए

  2. 2

    एक कड़ाई में ऑयल डालकर गर्म होने पर राई चटकाए, हरी मिर्च,फिर प्याज़ को हल्की भूनकर,टमाटर फिर शिमला मिर्च को हलका भूनकर, हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाए

  3. 3

    फिर आलू को हाथ से मिसलकर डाले,नमक,घर का मसाला,अमचूर धनिया पाउडर,सांबर मसाला, हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिलाए

  4. 4

    अब एक नोन स्टिक तवा गरम कर घी या बटर लगाए,तैयार बैटर को तवे पर फैलाए और चारों तरफ बटर डालकर सुनहरे होने तक शेक कर तैयार मसाला
    एक साइड रखकर पनीर फैलाए

  5. 5

    फिर रोल करते हुए,काटकर रोल्स बनाए

  6. 6

    फिर गरम गरम रवा पनीर मसाला रोल्स तैयार है और सर्व करते समय रोल्स पर ऊपर से पनीर घिसकरसॉस या चटनी,नरियल की चटनी या सांबर के साथ सर्व कीजिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747
पर

Similar Recipes