समोसा रोल्स (samosa rolls recipe in hindi)

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
2 लोग
  1. डोह:--
  2. 1 कप मैदा,
  3. 1 टी स्पुन नमक, तलने के लिए तेल,
  4. 3 टेबल स्पुन मैदे का गाढ़ा घोल ।
  5. स्टफिंग:--
  6. 2 टेबल स्पुन तेल,
  7. 1 टी स्पुन जीरा,
  8. 1 टी स्पुन राई,
  9. स्वादानुसारनमक,
  10. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर
  11. ½ कप, उबला मैश किया आलू
  12. 2 टेबल स्पुन बारीक कटा हुआ हरा धनिया,
  13. 1 टी स्पुन सब्जी मसाला ।

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    डोह:-- मैदे में नमक डालकर मिलायें और पानी की सहायता से मुलायम डोह बनायें, 30 मिनट ढंककर रखें ।

  2. 2

    स्टफिंग:-- तेल गरम करें उसमें जीरा और राई डालें राई चटकने पर नमक, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर मिलायें, सब्जी मसाला डालकर मिलायें । मैश आलू डालकर मिलायें कुछ देर भुनने के बाद हरा धनिया डालकर मिलायें, ठंडा करें, आलू मिश्रण के छोटे और लम्बे रोल बनायें ।

  3. 3

    डोह में से एक मोटा हिस्सा लेकर उसे लम्बा बेलें उसके 3-4 भाग करके प्रत्येक भाग पर आलू का रोल रखकर उसे रोल करें, मैदे के गाढ़े घोल को रोल के अंत में लगाकर रोल को सील करें ।

  4. 4

    गरम तेल में डालकर मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें । गरम गरम सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes