पनीरी तवा पुलाव(Paneeri tawa pulao recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#sh
#com
पनीर भुर्जी पुलाव बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है इसे मैने पहले पनीर भुर्जी बनाकर तैयार की है जो की खाने में बहुत ही लाजवाब बनी है आसान रेसिपी है जरूर ट्राई करे

पनीरी तवा पुलाव(Paneeri tawa pulao recipe in hindi)

#sh
#com
पनीर भुर्जी पुलाव बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है इसे मैने पहले पनीर भुर्जी बनाकर तैयार की है जो की खाने में बहुत ही लाजवाब बनी है आसान रेसिपी है जरूर ट्राई करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15,20 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 कपपनीर
  2. 1बाउल उबले चावल
  3. 2प्याज़
  4. 2टमाटर
  5. 1हटी मिर्च
  6. 1नींबू का रस
  7. 2लौंग
  8. 3,4काली मिर्च साबुत
  9. 1/2 स्पूनदालचीनी पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  12. 1सपुन जीरा
  13. 1/2 स्पूनगरम मसाला
  14. 1 स्पूनपोहा मसाला
  15. 1चुटकिभर हींग
  16. आवश्कता अनुसारऑयल

कुकिंग निर्देश

15,20 मिनट
  1. 1

    पनीरी तवा पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले चावल को उबाल ले और मांड निकल कर बॉल्ड चावल तैयार कर ले और पनीर की भुजी तैयार कर ले तवा को गरम कर तवा परऑयल डाले हींग,जीरा,हरी मिर्च, कटी प्याज़ को भून ले टमाटर भी काट कर डाले और सॉफ्ट कर ले सभी उपर दिए गए सूखे मसाले मिला दे|

  2. 2

    उबले चावल मिला दे और पनीर भूजी जो तैयार की थी वो भी मिला दे और पोहा मसाला भी मिक्स कर अच्छे से स्पून से। चला दे और नींबू का जूस मिला दे कटी धनिया पत्ती से गार्निश कर सर्व करे|

  3. 3

    हमारे चटपटे पनीरी तवा पुलाव तैयार है इसे बिना अचार,दही,चटनी के भी खा सकते है बहुत स्वादिष्ट लगते है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes