जीरा गरम मसाला पुलाव (jeera garam masala pulao recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#sp2021
पुलाव सभी लोगो की पसंद होते है बच्चे बड़े सभी इसे बहुत ही चाव से खाते है आज हम गरम मसाला पुलाव बना रहे है यह भी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है आप भी ट्राई करे

जीरा गरम मसाला पुलाव (jeera garam masala pulao recipe in Hindi)

#sp2021
पुलाव सभी लोगो की पसंद होते है बच्चे बड़े सभी इसे बहुत ही चाव से खाते है आज हम गरम मसाला पुलाव बना रहे है यह भी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है आप भी ट्राई करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 लोग
  1. 1/2 ग्लासचावल
  2. 1 कपगोभी
  3. 1टमाटर प्याज़ कटा हुआ
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1 कपमटर
  7. आवशक्तानुसारदेसी घी
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 स्पूनजीरा
  10. 3साबुत काली मिर्च
  11. 2लौंग
  12. 1तेजपत्ता
  13. 2पत्थर फूल
  14. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  15. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 चुटकी हींग

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    पुलाव बनाने के लिए एक पैन में पानी उबले दिया चैंक्स डाले और थोड़ी देर उबाल ले और सोया को भी निकाल ले सभी सब्जिया,सुखें मसाले एक प्लेट में निकाल लें कुकर में देसी घी डाले जीरा,लौंग,इलायची,तेजपत्ता,पत्थर फूल, दालचीनी स्टिक, साबुत काली मिर्च भी मिला दे

  2. 2

    अब हम प्याज, टमाटर, हरी मिर्च,अदरक मिला कर सोते कर ले नमक,लाल मिर्च,गरम मसाला पाउडर मिला कर चावल,सोया चैंकस भी कुकर में मिला दे आवशक्तानुसार पानी मिला कर कुकर में ढककर हल्की आंच पर पकाये

  3. 3

    जब पुलाव 80 परसेंट पक जाए और चावल पानी सोक ले तो हमारे पुलाव तैयार है

  4. 4

    जीरा,गर्म मसाला पुलाव तैयार है उपर से देसी घी डाल कर गरम गरम सर्व करे खाकर मजा आ जायेगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes