फ्राई इडली(fry Idli recipe in hindi)

Shalu Gupta
Shalu Gupta @shalu12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
दो व्यक्ति
  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 1/2 कपदही
  3. 1बड़ा टमाटर कटा हुआ
  4. 1/2 छोटाप्याज बारीक कटा हुआ
  5. 1/2शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 5बींस की फलियां
  7. 2 चम्मचसे टमाटर सॉस
  8. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  9. 1 (1/4 चम्मच)लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 (1/4 चम्मच)हल्दी पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/2 चम्मचघी
  13. 1 (1/4 चम्मच)सरसों के दाने

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी और दही को मिलाकर के 2 घंटे के लिए भिगो के रख दे|

  2. 2

    अब इटली का सांचाऔर उसके अंदर घोल को डाले और इडली बना ले|

  3. 3

    जब इडली बन जाए तो इस के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें|

  4. 4

    अब सारी सब्जियों को बारीक काट लें|

  5. 5

    अब पानी गर्म करें उसके अंदर डाल कर के सरसो को चटका ले और उसके बाद उसमें सारी सब्जियों को भूने|

  6. 6

    जब सब्जियां थोड़ी सी भूनने लगे तो उसके अंदर‌मसाले और टमाटो केचप डाल कर के उसे 2 सेकंड के लिए अच्छे से चलाते रहे|

  7. 7

    अब इसमें कटी हुई इडली को डाल कर चलाएं|

  8. 8

    अब इडली को अच्छे से मिला करके गरमागरम परोसें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shalu Gupta
Shalu Gupta @shalu12
पर

कमैंट्स

Similar Recipes