सिंपल थाली (simple thali recipe in Hindi)

Pari
Pari @Pp30

इस थाली में हमने बनाया है मसाला मटर, दही आलू, बूंदी रायता और रोटी।

#ishi
#sh#com

सिंपल थाली (simple thali recipe in Hindi)

इस थाली में हमने बनाया है मसाला मटर, दही आलू, बूंदी रायता और रोटी।

#ishi
#sh#com

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मसालेदार मटर बनाने के लिए
  2. 2प्याज बारीक कटा
  3. 10कलियां लहसुन
  4. 1बड़ा टुकड़ा अदरक
  5. 2-3हरी मिर्च
  6. 2,3टमाटर
  7. 1 बड़ा चम्मचतेल
  8. 1बाउल मटर
  9. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचमीट मसाला पाउडर
  14. दही बूंदी आलू की सब्जी के लिए
  15. 1 चम्मचतेल
  16. 1 चुटकीभर हींग
  17. 1 चम्मचजीरा
  18. 3,4उबले आलू
  19. 1/2 कटोरी बूंदी
  20. 1 कपदही
  21. स्वाद अनुसारनमक
  22. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  23. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  24. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  25. बूंदी रायता
  26. 1 कपदही
  27. 1/2 कटोरी बूंदी
  28. स्वादानुसारनमक
  29. 1 चम्मचभूना जीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कढ़ाई में तेल डालें जब तेल गरम हो जाए तो उसमें प्याज़ अदरक लहसुन हरी मिर्च डालकर अच्छे से भून‌ले

  2. 2

    अब इसमें सारे सूखे मसाले डाल दें और टमाटर डालकर तेल छोड़ने तक पकने दें

  3. 3

    मटर डालकर आवश्यकतानुसार पानी डालकर पकने दें आखिर में गरम मसाला और धनिया डालकर गैस बंद कर दे हमारी मसालेदार मटर की सब्जी खाने के लिए तैयार है।

  4. 4

    दही आलू की सब्जी के लिए कढ़ाई में तेरे लाली तेरी गर्म होने पर उस में हींग जीरा हरी मिर्च डालें

  5. 5

    एक कटोरी में पानी डाले और उसमें सारे सूखे मसाले डालकर अच्छे से घोल बना ले

  6. 6

    अब इस पेस्ट को कढ़ाई में डालकर भून लें फिर आलू डालकर सब अच्छे से मिक्स कर लें और पकने दें

  7. 7

    अब जब सब्जी गाढ़ी होने लगे तब उसमें बूंदी और दही फेंट कर डाल दें।
    और एक उबाल आने दें हमारी सब्जी तैयार है

  8. 8

    रायते के लिए एक बाउल में दही फेंट लें और उसमें भीगोई हुई बूंदी डाल दें।

  9. 9

    गरमा गरम रोटी के साथ सब को सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pari
Pari @Pp30
पर

Similar Recipes