चावल की फिरनी(chawal ki firni recipe in hindi)

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोगों के लिए
  1. 1 लीटरफुल क्रीम दूध
  2. 200 ग्रामचावल
  3. 1 टी स्पूनइलायची पाउडर
  4. 2 टेबल स्पूनकटी हुई मेवा (बादाम, काजू, पिस्ता)
  5. 6 टेबल स्पूनचीनी
  6. 1 टी स्पूनकेवड़ा वॉटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दूध को मोटी तली के बरतन में उबलने रखे |

  2. 2

    चावल को पानी में 1/2 घंटे के भीगोकर मिक्सी में दरदरा पीस ले |

  3. 3

    सभी मेवा को बारीक काटे |

  4. 4

    जब दूध उबलने लगे तभी इसमें पिसे हुए चावल मिक्स करे और लगातार चलाते रहे |इलायची पाउडर मिक्स करे |

  5. 5

    जब फिरनी पक जाऐ और गाढ़ी हो जाऐ तो गैस बंद कर दे | इसमें आधी कटी हुई मेवा व केवड़ा वॉटर भी मिक्स करे | इसको मिट्टी के सकोरो में निकाल कर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखे | ऊपर से बचीं हुई मेवा को डाले | ठंडी ठंडी चावल की फिरनी तैयार है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes