चावल की खीर (chawal ki kheer recipe in Hindi)

Khushboo Dixit
Khushboo Dixit @khusboo
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
3लोग
  1. 1/4 कपफुल -फैट दूध
  2. 1/4 कपबासमती चावल
  3. 1 /4 चम्मच केसर के रेसे
  4. 1 चम्मच दूध
  5. 1/4 कप चीनी
  6. 1/4 चम्मच इलायची पाउडर
  7. 1 चम्मच कटे बादाम
  8. 1 छोटी चम्मच कटे काजू
  9. 1 छोटी चम्मच कटे पिस्ता
  10. 1 छोटी चम्मच कटी हुई किशमिश

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    एक पैन मे दूध डालकर दूध को उबाल ले। इसमें लगभग 6-8 मिनट लगेगा फिर चावल डाले। अच्छी तरह मिलाए और धीमी आँच पर 35-40 मिनट तक पकाऐ

  2. 2

    इस बीच, एक सॉस पैन मे केसर को 30 सेकंड के लिए मध्यम आँच पर भून ले।

  3. 3

    1टेबल -स्पून दूध डाले और मध्यम आँच पर 1मिनट तक पकाए ।केसर -दूध के मिषण को एक तरफ रख दे।

  4. 4

    फिर चीनी डाले, अच्छी तरह से मिलाऐ और बीच बीच मे हिलाते हुऐ 3-4 मिनट के लिए धीमी आँच पर पका ले

  5. 5

    फिर इलायची पाउडर डाले और बीच बीच में हिलाते हुए 2मिनट के लिए धीमी आँच पर पका ले ।

  6. 6

    इसमें केसर दूध का मिषण और कटे हुऐ ड्राई -फूट्स डाले। और चावल की खीर को धीमी आँच पर 10-12 मिनट के लिए पका ले।

  7. 7

    आँच से उतारे और चावल की खीर को केसर के रेसे से सजाकर परोस।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Khushboo Dixit
Khushboo Dixit @khusboo
पर

Similar Recipes