अरहर दाल की खिचड़ी

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#rasoi
#dal
अरहरदाल की खिचड़ी इतनी फायदेमंद और स्वाद से भरपूर होती है इसमे विटामिन, प्रोटीन और स्वाद भी कमाल का होता है । और बच्चों बड़ो सभी के लिए सम्पूर्ण आहार है

अरहर दाल की खिचड़ी

#rasoi
#dal
अरहरदाल की खिचड़ी इतनी फायदेमंद और स्वाद से भरपूर होती है इसमे विटामिन, प्रोटीन और स्वाद भी कमाल का होता है । और बच्चों बड़ो सभी के लिए सम्पूर्ण आहार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1बड़ी कटोरी चावल
  2. 1 कपअरहर की दाल
  3. 1आलू
  4. 1छोटी कटोरी मूँगफली
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1/4 चम्मचहींग
  8. 1 चम्मचहल्दी पावडर
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 3 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल और चावल अच्छी तरह से धोकर 10 मिनट के लिएरख दें । कुकर में घी गर्म कर उसमें मूँगफली को तल ले ।

  2. 2

    फिर इसमे जीरा, हरी मिर्च, लहसुन का को भी मिला ले और भून ले। अब इसमें आलू मिला ले और उसे 2 मिनट तक भून ले ।

  3. 3

    फिर इसमे चावल और दाल को मिला ले और नमक हल्दी मिलाकर आवश्यक अनुसार पानी मिला ले । सुखी या गीली खिचड़ी जैसी आप को पसंद हो । और कुकर का ढक्कन बंद कर दे और 2-3 सीटी आने तक पकाए ।

  4. 4

    जब कुकर ठण्ड हो जाए तो खिचड़ी निकाल ले और गरमागरम खिचड़ी को दही,आम की चटनी, कचूमर सलाद,आम का अचार और रतलामी सेव के साथपरोसें ।

  5. 5

    यह खिचड़ी ऐसे ही अच्छी लगती हैं और आप अपनी पसंद की अनुसार इसमें ऊपर से और घी डाल कर खा सकते हैं ।

  6. 6

    नोट - आप खिचड़ी में अपनी पसंद की अनुसार कोई भी सब्जी मटर,गाजर, फूल गोभी,लहसुन, प्याज का उपयोग कर सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes