मूंग दाल की बरी (moong dal ki curry recipe in Hindi)

alpnavarshney0@gmail.com
alpnavarshney0@gmail.com @cook_17969823
Etah

#sh #com
मूंग दाल की बरी हमारे परिवार में सबको अच्छी लगती हैं आए दिन बनती रहती है और टेस्टी भी लगती है आप चाहे तो सिंपल भी बना सकते हैं।

मूंग दाल की बरी (moong dal ki curry recipe in Hindi)

#sh #com
मूंग दाल की बरी हमारे परिवार में सबको अच्छी लगती हैं आए दिन बनती रहती है और टेस्टी भी लगती है आप चाहे तो सिंपल भी बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
तीन से चार व्यक
  1. 1 कटोरीमूंग
  2. ग्रेवी के लिए
  3. 1प्याज़
  4. 1टमाटर
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  7. 1चुटकीहींग
  8. 1/4 चम्मच जीरा
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. स्वाद अनुसारनमक स्वाद अनुसार
  14. आवश्कता अनुसारहरा धनिया पत्ता
  15. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए और छोकने के लिए
  16. 1गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    पहली दाल को बीनकर धो लें फिर इसे चलनी में रख दे थोड़ी देर के लिए।

  2. 2

    दालको मिक्सी के जार में डालें और लाल मिर्च नमक डालकर पीस लें।

  3. 3

    अव दाल को एक कटोरी में खूब फेंट लें फिर कढ़ाई को गैस पर रखें और तेल गरम होने तक और उसमें में मूंग दाल की बड़ी तोड़ेंगे।

    फिर उलट पलट कर ब्राउन कलर की सैक लें और एक प्लेट में रखती जाए।

  4. 4

    फिर कढ़ाई को गैस पर गर्म करें और उसमें तेल डाल दें जब तेल गरम हो जाए तो हींग जीरा डालकर चलाएं और उसमें मिक्सर की हुई प्याज़ डाल देंगे और चलाएं जब तक कि घी न छोड़ दे।

  5. 5

    फिर टमाटर की प्यूरी डालें और चलाएं उसमें धनिया,गरम मसाला, मिर्च डालकर,बनाएं जब तक की ग्रेवी अच्छे से ना बन जाए तो उसमें पानी डाल दे एक गिलास

  6. 6

    उसके बाद एक कढ़ाई में ग्रेवी वाला पानी गरम होगया है अब उस पानी में बरी डाल दें और नमक डालकर चलाएं उसके बाद एक बाउल में उतार ले।

  7. 7

    लोजी तैयार है हमारी मूंग दाल की बरी रोटी या पराठे के साथ गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
alpnavarshney0@gmail.com
पर
Etah

Similar Recipes