मूंग दाल पौर्पस (Moong dal poppers recipe in Hindi)

Nisha Ojha
Nisha Ojha @cook_23064590

#rasoi #dal
इस रेसिपी मे मैंने भीगी हुई पीली मूंग दाल में मसाले मिलाकर उनके पौर्पस बना लिए है।

मूंग दाल पौर्पस (Moong dal poppers recipe in Hindi)

#rasoi #dal
इस रेसिपी मे मैंने भीगी हुई पीली मूंग दाल में मसाले मिलाकर उनके पौर्पस बना लिए है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 सर्विंग
  1. 2 कपभीगी हुई और पानी से निकाली हुई पीली मूंग दाल
  2. 1 कपबेसन
  3. 1/2 कपचावल का आटा
  4. 4 कपतेल तलने के लिए
  5. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  6. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. चुटकीभर हींग
  11. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  12. कड़ी पत्ता,अदरक,लहसुन,हरी मिर्च का पेस्ट
  13. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  14. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बड़े बर्तन में भीगी हुई और पानी से निकाली हुई पीली मूंग दाल, बेसन,चावल का आटा,मोयन के लिए तेल और सब मसाले मिलाकर थोड़ा सख्त आटा लगा ले ।जरूरत पड़े तो थोड़ा पानी ले सकते हैं ।आटा लगाने के लिए आटे की बरोबर लोई बना ले और गोल बॉल्स का आकार दे ।

  2. 2

    गैस पर कढ़ाई में तेल गर्म करके कम आचँ पर मूंग दाल पौपस को तले। तलने के बाद पॉपर्स को टिशू पेपर पर निकाल दें,ताकि ज्यादा तेल टिशू पेपर सोख ले ।गरम-गरम पॉपर्स पर चाट मसाला छिड़के ।

  3. 3

    पॉपर्स के बीचो-बीच टूथपिक लगा कर रख दे ।गरम-गरम पौपस टमाटर सॉस,हरी चटनी यादही के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha Ojha
Nisha Ojha @cook_23064590
पर

Similar Recipes