आलू की टेस्टी सब्जी (aloo ki tasty sabzi recipe in Hindi)

पुनम साहू
पुनम साहू @cook_26077722
नालासोपारा

#GA4
#week1
जब घर में कोई सब्जी नहीं है चटपट पर बनने वाली सब्जी

आलू की टेस्टी सब्जी (aloo ki tasty sabzi recipe in Hindi)

#GA4
#week1
जब घर में कोई सब्जी नहीं है चटपट पर बनने वाली सब्जी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मि
2 लोग
  1. 3-4बड़े आलू
  2. 8-10लहसुन की कलियां
  3. 2बड़े टमाटर
  4. 2मीडियम साइज के प्याज
  5. 4-5 चम्मचतेल
  6. 2-3 हरी मिर्ची
  7. 1/2 चम्मचजीरा, हींग,
  8. 4-5 कड़ी पत्ते
  9. 2 चम्मचकश्मीरी मिर्च
  10. 2 चम्मचहरा धनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मच ‌हल्दी पाउडर
  13. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर आटा
  14. 2 चम्मचदूध की मलाई
  15. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मि
  1. 1

    सबसे पहले हम आलू को मीडियम साइज में काट लेंगे

  2. 2

    एक कढ़ाई में एक चम्मच तेल डालकर प्याज़ और हरी मिर्ची लहसुन की कलियां को काटकर भुज लेंगे और उसे एक प्लेट में निकाल लेंगे उसके बाद उसी कढ़ाई में एक चम्मच तेल डालकर टमाटर को भी भुज लेंगे

  3. 3

    प्याज हरी मिर्च और लहसुन की कलियों को मिक्सर में एक साथ पीस और टमाटर को अलग से पीस लेंगे

  4. 4

    अब कटे हुए आलू में कॉर्न फ्लोर आटा और कश्मीरी लाल मिर्च और स्वादानुसार नमक मिला लेंगे और अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे और कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालकर उसे भी भुज लेंगे

  5. 5

    भुज हुए आलू को एक प्लेट में निकाल लेंगे अभी उसी कढ़ाई में अगर तेल बचा है तो १/२ चम्मच जीरा थोड़ा थोड़ी सी हींग 4-5 कड़ी पत्ते डालकर पका लेंगे फिर उसमें जो हमने प्याज़ का पेस्ट बनाकर रखा है उसे डाल देंगे और अच्छी तरह से उसे ढूंढ लेंगे जब हमारा पेस्ट गोल्डन कलर का या तेल छोड़ने लगे तो उसमें जो हमने टमाटर पीस के रखे हैं वह डाल देंगे फिर उसमें दो चम्मच धनिया पाउडर, एक चम्मच लाल मिर्च 1/2 चम्मच हल्दी एक चम्मच गरम मसाला डालकर अच्छी तरह से भुज लेंगे जब हमारा मसाला अच्छी तरह से पक जाए ।

  6. 6

    तो उसमें भुज हुए आलू डाल देंगे अब हमें सब्जी में जितनी ग्रेवी चाहिए उतना पानी मिला देंगे साथ ही साथ दो चम्मच दूध की मलाई मिला देंगे और 5-10 मिनट तक पकने देंगे । अब तैयार है हमारी आलू की सब्जी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
पुनम साहू
पर
नालासोपारा
मै एक शिक्षिका हूँ और मुझे कुछ नया करने की चाह है ।
और पढ़ें

Similar Recipes