ठोर (thor recipe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#box
#a
आज चीनी के साथ ये रेसिपी बनाई है। मेरे जोधपुर की बहुत प्रसिद्ध मिठाई है। ये काफी समय तक अच्छी रहती है ये मैंने अपनी मां से बनाना सिखी है

ठोर (thor recipe in Hindi)

#box
#a
आज चीनी के साथ ये रेसिपी बनाई है। मेरे जोधपुर की बहुत प्रसिद्ध मिठाई है। ये काफी समय तक अच्छी रहती है ये मैंने अपनी मां से बनाना सिखी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१+१/२ घंटा
५ लोग
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 3 बड़े चम्मचघी मोयन के लिए
  3. 1/2 कपचीनी
  4. आवश्यकतानुसारघी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

१+१/२ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आटा में मोयनडाल कर हल्के गर्म पानी से कड़क आटा बांध ले और १५ मिनट तक ढक कर रख दें

  2. 2

    अब चीनी में १ कप पानी डालकर उबलने दें और कड़ी चाशनी बना ले।
    आप आटे के ८ बराबर भाग कर लें और एक भाग लेकर हाथ पर हल्का वजन देेेेकर शेप दें और फिर इसमें चाकू से गोद ले। इसी तरह सारे तैयार कर ले

  3. 3

    अब एक कड़ाही में घी गरम करें और एकदम धीमे ताप पर इनको फ्राई करें दोनों तरफ से अच्छी तरह फ्राई कर लें। ये हल्के ब्राउन होने तक फ्राई करें

  4. 4

    जब सारे ठोर तैयार हो जाए तब आप चाशनी को हल्का गर्म करके ठोर को उसमें डाल दें और चाशनी चारों तरफ लग जाये रइसलिए घुमाते रहे और फिर निकाल कर एक प्लेट में रख दें और जब ठंडे हों जाते तब एयर टाइट कंटेनर में भर कर रख दें
    ये काफी समय तक अच्छे रहते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

कमैंट्स

Similar Recipes