बीटरुट कटलेट (beetroot cutlet recipe in Hindi)

Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२लोग
  1. 1चुकंदर बड़ा साइज का,(कददुकस किया हुवा)
  2. 2आलू कटे हुवे
  3. 2गाजर कटी हुई
  4. 1प्याज, हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 4बीन्स कटे हुवे
  6. 1 चम्मचअदरक कद्दूकस किया हुआ
  7. 2 चम्मचमैदा
  8. 6 चम्मचब्रेड क्रंब्स
  9. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  10. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 2 चम्मचऑयल
  15. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कुकर लेंगे, कुकर में आलू,बींस,गाजर डालकर थोड़ा सा पानी डालकर दो सिटी लगा लेंगे।

  2. 2

    फिर एक कढ़ाई लेंगे, कढाइ मैं थोड़ा सा तेल डालेंगे, इसमें कटे हुए प्याज,हरी मिर्च और अदरक डालेंगे, जब प्याज़ थोड़े ब्राउन हो जाए,तब उसमे कद्दूकस किए हुए चुकंदर डालेंगे, चुकंदर को थोड़ा पका लेंगे, फिर उसमें उबले हुवे आलू, बींस और गाजर डालेंगे, सारी सब्जियों को थोड़ा मैस कर देंगे।

  3. 3

    फिर इस मिश्रण में हम सारे सूखे मसाले डालेंगे। 5 मिनट तक और इसे चलाते हुए पकालेगें, ताकी सारे मसाले सब्जियों के साथ अच्छे से मिल जाए।

  4. 4

    फिर इस मिश्रण को हम एक प्लेट में निकाल लेंगे, हल्का सा ठंडा कर लेंगे, इसमें हम दो चम्मच ब्रेडक्रंब्स मिलाएंगे।

  5. 5

    जब ये अच्छे से मिक्स हो जाए, फिर हम इसे एक कटलेट का सेप देंगे।

  6. 6

    एक कटोरी में दो चम्मच मैदा लेंगे, थोड़ा सा पानी डालकर एक घोल बना लेंगे, घोल ज्यादा पतला और ज्यादा मोटा नहीं करना हैं। फिर हम अपने कटलेट्स को इस घोल मैं डाल देंगे,घोल से निकालकर इसके चारों तरफ ब्रेडक्रंब्स लगा लेंगे।

  7. 7

    तैयार हुवे इस कटलेट्स को हम १० मिनट के लिए फ्रिज में रख देंगे।

  8. 8

    कटलेट्स को फ्रिज से निकाल कर सुनहरा तल लेंगे ।

  9. 9

    अब तैयार है हमारे बीटरूट कटलेट्स सर्व करने के लिए, इसे हम टमाटर सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
पर

Similar Recipes