वेजिटेबल दलिया कटलेट

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#ga24
#दलिया
#राजस्थान
#Cookpadindia
#week 2
दलिया पौष्टिकता से भरपूर होता है लेकिन दलिया को आमतौर पर दूध के साथ या खिचड़ी आदि के रूप में खाया जाता है आज हम गेहूं के दलिया के कटलेट की रेसिपी शेयर कर रहे हैं इसमें गाजर मटर आदि वेजिटेबल डाले हैं जिससे यह और भी पौष्टिक हो गया है इसे ब्रेकफास्ट या शाम की चाय के साथ स्नैक्स के तौर पर खाया जा सकता है ।

वेजिटेबल दलिया कटलेट

#ga24
#दलिया
#राजस्थान
#Cookpadindia
#week 2
दलिया पौष्टिकता से भरपूर होता है लेकिन दलिया को आमतौर पर दूध के साथ या खिचड़ी आदि के रूप में खाया जाता है आज हम गेहूं के दलिया के कटलेट की रेसिपी शेयर कर रहे हैं इसमें गाजर मटर आदि वेजिटेबल डाले हैं जिससे यह और भी पौष्टिक हो गया है इसे ब्रेकफास्ट या शाम की चाय के साथ स्नैक्स के तौर पर खाया जा सकता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट्स
2 सर्विंग
  1. 1/2 कपगेहूं का दलिया (उबला हुआ)
  2. 2बड़े आलू (उबले हुए और मैश किए हुए)
  3. 1गाजर कद्दूकस की हुई
  4. 1/4 कपमटर के दाने
  5. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  6. 1 बड़ा चम्मचअदरक कद्दूकस किया हुआ
  7. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 1/4 कपधनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  9. 1 कपब्रेड क्रंब्स
  10. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  12. नमक स्वादानुसार
  13. रिफाइंड ऑयल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

40 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले दलिया वेजिटेबल कटलेट बनाने की सभी सामग्री इकट्ठी कर लें फिर गेहूं के दलिया को कई पानी से धोकर माइक्रो वेव सेफ बर्तन में डाले एक कप पानी डालकर थोड़ा नमक डालकर माइक्रोवेव में 5 मिनट उबालें

  2. 2

    अब सभी सब्जियां काटकर और कद्दूकस करके रखें अब एक बाउल में उबले व मैश किए हुए आलू उबला हुई गेहूं की दलिया गाजर मटर प्याज़ अदरक धनिया पत्ती डालें ।

  3. 3

    इसमें स्वादानुसार नमक अमचूर पाउडर गरम मसाला पाउडर ब्रेड क्रंब्स मिलाएं फिर खूब अच्छे से सब मसाले मिलाएं

  4. 4

    अब थोड़ा थोड़ा मिश्रण लेकर कटलेट बनाएं अब एक नॉनस्टिक पैन में रिफाइंड ऑयल गरम करें जब तेल खूब गरम हो जाए तो इसमें एक एक करके कटलेट डालें

  5. 5

    जब एक तरफ कटलेट सिंक जाए तो पलटें और दोनो तरफ से गोल्डन ब्राउन हो जाने पर इसे एक प्लेट में निकाल लें इसी प्रकार सारे कटलेट सेंक लें

  6. 6

    अब स्वादिष्ट और पौष्टिक वेजिटेबल दलिया कटलेट को एक सर्विंग प्लेट में रख कर चटनी या सॉस के साथ गरम गरम सर्व करें ।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes