साबूदाना थालीपीठ (sabudana thalipeeth recipe in Hindi)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 11/2 कटोरीसाबूदाना
  2. 2उबले आलू
  3. 2कटी हरी मिर्च
  4. आवश्यकतानुसारकद्दूकस अदरक
  5. आवश्यकतानुसारकटा हरा धनिया
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 1/2 चम्मचकाला नमक
  8. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  9. 2 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले साबूदाना धो कर 2 घण्टे के लिए भिगो दें।जब साबूदाना फूल जाये तो छलनी में डाल दें।

  2. 2

    पानी निकलने के बाद प्लेट में निकाल ले।उसमे आलू छील कर कद्दूकस करके मिलाएं।

  3. 3

    मिश्रण में हरी मिर्च,अदरक,नमक आदि मिला कर अच्छी तरह से गूंध ले ।

  4. 4

    उसके गोले बना लें। प्लास्टिक में तेल लगा कर,उसमे गोले को रख कर हाथ से गोल फैलाये।

  5. 5

    गरम तवे पर धीमी आंच पर धीरे से उठा कर डाले।तेल डालकर दोनों तरफ से लाल सेकें।

  6. 6

    गरम गरम, दही के साथ परोसें।साबूदाना थालीपीठ तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes