साबूदाना थालीपीठ (Sabudana thalipeeth recipe in Hindi)

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसाबूदाना
  2. 2उबले आलू
  3. 1/2 कपमूंगफली
  4. 1/2कुट्टू का आटा या राजगिरा का आटा
  5. 2हरी मिर्च कटी हुई
  6. आवश्यकता अनुसारहरी धनिया कटी हुई
  7. 1 टुकडा अदरक
  8. स्वादानुसारसेंधा नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले साबूदाने को 4-5 बार पानी से धो लेते हैं फिर इसमे थोडा सा पानी डालकर 5-6 घंटे के लिए ढककर रख देते हैं |

  2. 2

    आलू को कद्दूकस कर लेते हैं व मूंगफली को कढाई में भून कर कूट लेते हैं |फिर एक बर्तन में कद्दूकस किया हुआ अालू साबूदाना हरी मिर्च हरा धनिया कुटी हुई मूंगफली कुटू का आटा व नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर ले |

  3. 3

    अब इसकी लोई बना ले फिर एक पॉलीथिन लेकर उसमे तेल लगा ले|अब इस पर लोई को रखकर हाथ से थपथपाकर बेल ले तथा बीच में एक छेद कर ले |

  4. 4

    अब इसे पन्नी से उठाकर गर्म तवेपर डाल दे इसके छेद में तेल डाल दे और चारो तरफ से भी तेल डाल दे |जब ये एक तरफ से सिक जाए तो इसे पलट कर दूसरी तरफ से भी ब्राउन होने तक सेक ले |

  5. 5

    इस स्वादिष्ट साबूदाना थालीपीठ को हरी चटनी या दही के साथ सर्व करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes