ब्रेड आइस क्रीम (bread ice cream recipe in Hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
6 सर्विंग
  1. 1/2 लीटरअमूल दूध
  2. 4 चम्मचमिल्क पाउडर
  3. 6 छोटी ब्रेड स्लाइस
  4. 150 ग्राम चीनी
  5. 8 इलायची
  6. 4 चम्मच टूटी फ़्रूटी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    ब्रेड आइस क्रीम बनाने के लिए मैंने छोटी ताज़ा ब्रेड के 6 पीस लेकर उनको किनारों से काट कर टुकड़े में तोड़कर मिक्सर जार में बारीक़ पाउडर बनाया।इलाइची का पाउडर बनाया

  2. 2

    अब मैंने दूध को उबाला धीमी आँच करके उसमें थोड़ा थोड़ा मिल्क पाउडर डाला ध्यान राहे कोई भी लम्प्स ना रहे फिर उसमें थोड़ी थोड़ी ब्रेड का पाउडर डालकर मिक्स करके उसको पकाया

  3. 3

    अब उसमें चीनी डालकर पकाया गाढ़ा होने के बादइलायची पाउडर डालकर गैस बंद करके ठंडा होने के लिये रखा ठंडा होने के बाद टूटी फ़्रूटी डालकर रात भर फ़्रिज में जमने को रखा फ़्रेंड यह आइस क्रीम खाने में क्रीमि ओर स्वाद लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes