दाल खिचड़ी रेसिपी(dal khichdi recipe in hindi)

Namita
Namita @nehashree123
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
3 लोग
  1. 1/2 कपचावल
  2. 1/2 कप मूंग दाल
  3. 1 चम्मचघी
  4. 1/2 चम्मचहल्दी
  5. 3 कपपानी
  6. 1 चम्मचनमक
  7. अन्य सामग्री :-2 चम्मच घी
  8. 1 छोटा चम्मचज़ीरा
  9. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  10. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  11. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  12. 2,3बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  13. थोड़ा काडिपत्ता
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 1छोटी कटोरी बारीक कटी हुई धनिया पत्ती
  17. 1/2 चम्मचनमक
  18. 1 चुटकीहींग
  19. 2,3लाल सूखी मिर्च
  20. 1,2लहसुन कली तड़का देने के लिए
  21. 1/2 चम्मचराई तड़के के लिए
  22. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े कटोरे में चावल और मूंग दालको १० मिनिट के लिए भिगोकर रख दे.अब कुकर में १ चम्मच घी गरम करके उसमें भीगए हुए चावल और मूंग दाल डाल दे उसमें २ मिनिट तक पकने दे.फिर इसमें १/२ चम्मच हल्दी पाउडर और १/२ छोटा चम्मच नमक डाल दे.और इसे प्रेशर कुकर में ५ मिनिट तक पकने दे.

  2. 2

    अब एक बड़े कड़ाई में २ चम्मच घी गरम करे.उसमें १ छोटा चम्मच ज़ीरा,काडिपत्ता,१,२तेजपत्ता,चुटकी भर हींग इन सबको अच्छे से फ़्राई करे.

  3. 3

    अब इसमें १ प्याज़,बारीक कटी हुई हरी मिर्च,१ चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट,डाले और इसे अच्छे से मिक्स करे.इसमें १ टमाटर डाले और उसे गलने तक पकने दे.अब इसमें १/२ चम्मच हल्दी,१/२ चम्मच गरम मसाला और स्वादानुसार नमक डाले.

  4. 4

    अब इसमें पके हुए दाल चावल डाल दे.और इसमें १ कप पानी डालकर अच्छे से मिलाए.और इसे ५ मिनिट के लिए उबालने के लिए रख दे.और उप्पर से हरा धनिया डाल दे.

  5. 5

    अब आप इसे चाहे तो बारीक कटा हुआ लहसुन,ज़ीरा,राई,लाल सूखी मिर्च से भी तड़का दे सकते है.आपकी दाल खिचड़ी तयार है.अब इसे खाने के लिए परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Namita
Namita @nehashree123
पर

कमैंट्स

Similar Recipes