मूंग दाल खिचड़ी (Moong Dal Khichdi recipe in hindi)

Manisha Mav
Manisha Mav @cook_16086334
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
२ व्यक्ति
  1. 1 कपचावल
  2. 1/2 कपहरी मूंग दाल
  3. 1/2 कपपीली मूंग दाल
  4. 1बारीक कटा हुआ प्याज
  5. 1बारीक कटा हुआ आलू
  6. 1बारीक कटा हुआ टमाटर
  7. 2 चम्मचमटर
  8. 2 चम्मचअदरक, लहसुन ओर हरी मिर्च की पेस्ट
  9. 1/4 चम्मचहींग
  10. 1तेजपता
  11. 2-3काली मिर्च
  12. 2-3लवींग (क्लोवस)
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. नमक स्वादानुसार
  16. 4 कपपानी
  17. 4 चम्मचघी
  18. 1 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    कूकर में घी डालकर जीरा, हींग, लवींग, काली मिर्च, तेजपता डालकर अच्छी तरह से शेक ले। फिर प्याज,आलू, मटर, टमाटर ओर अदरक, लहसुन ओर हरी मीर्च की पेस्ट डाल कर 2-3 मिनट पकाएं।

  2. 2

    आधा घंटा पहले भीगे हुए चावल, पीली मूंग दाल, हरी मूंग दाल ओर पानी डालकर 6-7 कूकर की सीटी लगाए।

  3. 3

    सीटी होने के 5 मिनट बाद खीचडी को अच्छी तरह से मीक्स करे। उपर घी का तड़का छीटे। ( घी गर्म कर जीरा डाले, जीरा फूटने पर लाल मिर्च पाउडर डाले, घी का तड़का तैयार।

  4. 4

    गर्मागर्म मूंगदाल खीचडी परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manisha Mav
Manisha Mav @cook_16086334
पर

कमैंट्स

Similar Recipes