चटनी वाले छोले विथ आलू पेटिस (chatni wale chole with Aloo Patties Recipe in hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#spice.
चटनी वाले छोले खाने में स्वादिष्ट लगते है|यह कुछ अलग ढंग से बनाये जाते हैँ इसलिए इनका टेस्ट भी निराला होता है|इस रेसिपी को मैंने आलू पैटिस के साथ सर्व किया है|

चटनी वाले छोले विथ आलू पेटिस (chatni wale chole with Aloo Patties Recipe in hindi)

#spice.
चटनी वाले छोले खाने में स्वादिष्ट लगते है|यह कुछ अलग ढंग से बनाये जाते हैँ इसलिए इनका टेस्ट भी निराला होता है|इस रेसिपी को मैंने आलू पैटिस के साथ सर्व किया है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
3लोग
  1. छोले के लिए
  2. 1 कपछोले
  3. 2प्याज़
  4. 1 टेबल स्पूनकुटा हुआ गुड़
  5. 2 टेबल स्पूनइमली का पानी
  6. 3*4लोंग
  7. 1कालीइलायची
  8. 3-4काली मिर्च
  9. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  10. 1 टीस्पूनहल्दी
  11. 1/2 कपहरा धनिया
  12. 1/4 कपपुदीना
  13. 1हरी मिर्च
  14. 7-8लहसुन की कलियाँ
  15. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 टीस्पूनजीरा
  17. 1उबला आलू
  18. 1 टीस्पूनभुना जीरा पाउडर
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  21. आलू पैटिस के लिए
  22. 8-10उबले आलू
  23. 1 कपचना दाल
  24. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  25. स्वादानुसारनमक
  26. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  27. 1 टीस्पूनभुना जीरा पाउडर
  28. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  29. 1/2 कपपोहा
  30. 1/2 कपपिसी हुई सूजी
  31. 1/4 कपकद्दू कस किया चुकंदर
  32. 1/2 टीस्पूनकाला नमक

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    छोले धोकर रात भर पानी में भिगो कर रखे|सुबह छोले एक बार फिर से धो ले|कुकर में छोले, कटा प्याज़,1/2टीस्पून नमक, लौंग, इलाइची, काली मिर्च दालचीनी, हल्दी ड़ालकर 4-5सीटी आने तक पकाये|छोले साबूत रहने चाहिए पर गल जाने चाहिए|

  2. 2

    इमली को गरम पानी में भिगो कर रखे|पुदीना, हरा धनिया,1/4टीस्पून नमक, हरी मिर्च और लहसुन डालकर मिक्सी में पीस ले|चने का पानी छान कर अलग रख ले|

  3. 3

    कुकर में 1टेबल स्पून ऑयल डाले|गरम होने पर जीरा और हींग डाले|हरी चटनी डालकर धीमी गैस पर भूने1/2टीस्पून नमक,1/4टीस्पून लाल मिर्च पाउडर,1टीस्पून धनिया पाउडर डाले और 1मिनट भून कर उबले छोले डाले और 4-5मिनट चलाते हुए पकाये|

  4. 4

    अब छोले में गुड़, इमली का पानी,1उबला हाथ से मसला आलू, छोलो का बचा पानी डालकर ढक कर धीमी गैस पर छोले पकाये|भुना जीरा पाउडर मिलाये |हरे धनिये से गार्निश करें|

  5. 5

    चने की दाल को 3-4घंटे भिगो कर रखे और कुकर में 1कप पानी डालकर 1सीटी आने तक पकाये|दाल के पानी को छलनी से छान ले और ठंडा होने दे|चने की दाल में लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,काला नमक,महीन कटा हरा धनिया और 1टीस्पून नमक मिलाकर स्टफ़िंग बनाये|

  6. 6

    उबले आलू को 1घंटा ठंडा करके कद्दू कस करें|पोहा को पानी से धोकर 10मिनट रख दे|पोहा फूल जायेगा आलू में पोहा मिलाये|1/4टीस्पून नमक मिलाकर अच्छी तरह आलू और पोहा मिला ले|हार्ट शेप बिस्कुट कटर को ग्रीस करें|आलू को कटर मे डाले|थोड़ा सा चना दाल डाले|ऊपर से थोड़ा सा आलू डाले और थोड़ा दबा कर कटर से निकाल ले|

  7. 7

    पिसी हुई सूजी में पैटिस को रोल कर ले और गरम ऑयल में शैलो फ्राई करें|

  8. 8

    प्लेट में पहले पैटिस फिर गरम -गरम छोले डाले|हरे धनिये और कद्दूकस किये चुकंदर से गार्निश करके सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes